ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani) का दावा है कि देश में करीब 2.5 करोड़ लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रिमत हैं. रूहानी ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अन्य 3 से 3.5 करोड़ लोगों को भी इस बीमारी से संक्रमित होने का खतरा है.
रूहानी ने कहा, मंत्री की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच महीनों में आए सामने आए मामलों की संख्या भविष्य में अस्पतालों में दो गुने हो सकते हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि वर्तमान ईरानी कैलेंडर जो कि 20 मार्च 2021 को समाप्त होने वाला है, उसके अंत तक देश बीमारी की चपेट में होगा.
उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपकरण और उपचार सेवाएं प्रदान करने का आह्वान किया. ईरान में अब तक 271,606 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं, वहीं शनिवार तक यहां संक्रमण से 13,979 लोगों की मौत हो चुकी है.
Source : IANS