न्यूज एजेंसी रॉयटर के हवाले से एएनआई ने बताया कि श्रीलंका के पुलिस प्रवक्ता ने श्रीलंका में मरने वाले लोगों की संख्या बताते हुए कहा यह संख्या बढ़कर 290 तक पहुंच गई है. जबकि घायलों की संख्या 500 तक पहुंच गई है.
आपको बता दें कि ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में करीब एक साथ हुए 8 धमाके हुए थे जिनमें अब तक 290 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 500 लोग घायल हो गए हैं. यह हमला श्रीलंका के इतिहास में सबसे भयानक हमलों में से एक है.
यह भी पढ़ें - VIDEO: श्रीलंका में मारे गए लोगों के लिए कुछ इस तरह से पेरिस में दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस ने बताया कि ये धमाके सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान पश्चिमी तटीय शहर नेगेंबो के सेंट सेबेस्टियन चर्च, कोलंबो के सेंट एंथनी और बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुए. वहीं तीन अन्य विस्फोट तीन फाइव स्टार होटलों- द सिनामोन ग्रांड, द किंग्सबरी और शंगरीला में हुए. होटल में हुए विस्फोट में घायल विदेशी और स्थानीय लोगों को कोलंबो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें - Sri Lanka Blast: होटल मैनेजर ने बताया धमाके से पहले हमलावर कर रहा था ये काम
Source : News Nation Bureau