श्रीलंका के 3 लाख से अधिक लोग इस साल नौकरी के लिए अपने देश से दूसरे देश गए हैं. एक मंत्री ने रविवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस को चिह्न्ति करने के लिए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीलंका के श्रम और विदेश रोजगार मंत्री मानुषा नानायकारा ने कहा कि यह श्रीलंका की आजादी के बाद के इतिहास में नौकरियों के लिए विदेश जाने वाले लोगों की सबसे बड़ी संख्या है.
मंत्री मानुषा नानायकारा ने कहा कि उनके द्वारा भेजे जाने वाले धन से श्रीलंका को मौजूदा आर्थिक संकट से उबारने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि नवंबर 2022 में श्रीलंकाई विदेशी कामगारों द्वारा विदेशों से भेजा गया धन बढ़कर 384.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है. मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में यह संख्या लगातार बढ़ रही है और साल के पहले 11 महीनों में कुल भेजा गया धन 3.3 अरब डॉलर से अधिक है.
आर्थिक संकट से जूझ रही है श्रीलंका के पास पैसे नहीं. देश में भुखमरी का माहौल हैं तथा महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जिसकी वजह से लोग नौकरी के तलाश में बाहर जा रहे हैं.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS