Advertisment

मिस्र में 3200 साल पुराने मकबरे की खोज, खुदाई में मंदिर के साथ मिलीं अद्भुत कलाकृतियां

मिस्र के पर्यटन के शोधकार्ताओं ने इस खुदाई प्रक्रिया की अगुवाई की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम यहां पर दफन किए गए लोगों के जीवन के बारे में जानने की कोशिश में जुटी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
kabristan

Archaeologists( Photo Credit : social media)

Advertisment

मिस्र के सक्कारा में पुरातत्वविदों ने एक बड़ी खोज की है. यहां पर 3200 साल पुराने कब्रिस्तान की खोज की गई है. ये मेम्फिस के अहम शहर में मौजूद है. यह खोज इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि यहां पर मिस्र के कुलीन वर्ग के लोगों की अंत्येष्टि की प्रक्रिया होती थी. इसका नेतृत्व नीदरलैंड के राष्ट्रीय पुरातत्व संग्रहालय लीडेन के लारा वीस और इटली में ट्यूरिन के मिस्र संग्रहालय के क्रिश्चियन ग्रीको के संग मिस्र पर्यटन के शोधकार्ताओं ने इस खुदाई प्रक्रिया की अगुवाई की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम यहां पर दफन किए गए लोगों के जीवन के बारे में जानने की कोशिश में जुटी है. यहां पर सबसे बड़ा मकबरा पैनेसी मौजूद है. बताया जाता है कि वह अमुन के मंदिर की देखरेख करता था. अवशेषों से ये जानकारी सामने आई है कि उनकी पत्नी तो थी, मगर उनकी कोई संतान न थी. पैनेसी को अमुन के एक गायक के रूप में बताया जाता है. 

ये भी पढ़ें: Tips For Iron Deficiency: आयरन की कमी को पूरा करते हैं ये 'मैजिकल फूड', जानें कैसे करें सेवन

Panahsy एक बड़ी साइट है, जहां एक मंदिर, भूमिगत दफन कक्ष, तीन स्तंभों वाला एक आंगन शामिल है. नक्काशियों की श्रृंखला है जिसमें एक गाय, देवी हैथोर का पशु रूप और बहुत कुछ दिखाया गया है. लारा के अनुसार पैनेसी का मकबरा बहुत ही भव्य है. यहां पर विभिन्न रंगों के बड़े ट्रेसेज को देखा गया है. यहां पर मिली शिलालेखों से पता चलता है कि उनकी कोई संतान नहीं थी. लारा के अनुसार पैनेसी के मकबरे में मानव अवशेष ​भी मिले हैं. लारा ने बताया कि इन शिलालेखों से ये ज्ञात होता है कि उनकी कोई संतान नहीं थी. लारा के अनुसार, पैनेसी के मकबरे में मानव अवशेष भी मिले हैं. मगर इन अवशेषों को देखकर ऐसा लगता है कि यह काफी बाद में दफनाए लोगों के हैं. अगले साल यानि 2024 में में इन अवशेषों का डिटेल अध्ययन होगा. 

लारा के अनुसार, एक और नए मकबरा भी सामने आया है. ये 'युयू' (Yuyu) नाम के एक शख्स का बताया जा रहा है. यह शख्स सोने पत्र को बनाने का काम करता है. ऐसे में यह समझा जा सकता है कि वह राजशाही के खास कलाकार था. युयू का मकबरा पैनेसी के मकबरे से साइज में छोटा है. इसमें कुछ कलाकृतियां बनाई गई हैं. लारा वीस के अनुसार, परिवार की पीड़ियों का वर्णन इस कलाकृति में किया गया है. इसमें माता-पिता और बच्चों के साथ उसके भाई के साथ पोते-पोतियां को शामिल किया गया है.

 

HIGHLIGHTS

  • 3200 साल पुराने कब्रिस्तान की खोज की गई
  • ये मेम्फिस के अहम शहर में मौजूद है
  • पैनेसी का मकबरा बहुत ही भव्य है
मंदिर Egypt Archaeologists chapels ancient cemetery Saqqara मकबरे
Advertisment
Advertisment
Advertisment