दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में बस पलटने से 33 लोगों की गई जान

बोलीविया में 24 से 27 फरवरी के बीच चले चार दिवसीय कार्निवल के दौरान अलग-अलग दुर्घटनाओं में 33 लोगों की मौत हो गई

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में बस पलटने से 33 लोगों की गई जान

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

बोलीविया में 24 से 27 फरवरी के बीच चले चार दिवसीय कार्निवल के दौरान अलग-अलग दुर्घटनाओं में 33 लोगों की मौत हो गई। कार्निवल के आखिरी दिन सोमवार को सबसे ज्यादा 24 लोगों की मौत हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बोलीविया के उप परिवहन पुलिस प्रमुख एरिक पानियागुआ ने बताया कि सिर्फ सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 24 लोगों की मौत हुई।

शुरुआती रिपोर्टो के अनुसार, सोमवार को हुई एक दुर्घटना में टाकाकोरा कस्बे में एक मिनीबस पलट गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई।

एरिक ने कहा, 'इस दुर्घटना में छह पुरुष, नौ महिलाओं व दो बच्चों ने अपनी जान गंवाई और कोई यात्री जीवित नहीं बचा।'

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप यात्रा प्रतिबंध की सूची से इराक को हटाने पर कर रहे हैं विचार, जल्द ही आ सकता है फैसला

वहीं, दूसरे हादसे में एक यात्री बस लिकोमा के पास चट्टान से टकरा गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: काबुल में तालिबानियों ने किया सीरियल ब्लास्ट, एक व्यक्ति कि मौत, 35 लोग घायल

पुलिस ने बताया कि ट्रांस सैंटियागो कंपनी की यह बस राजधानी ला पाज से काजुआता कस्बे की ओर जा रही थी।

एरिक के अनुसार, शुक्रवार से शनिवार के बीच नौ अन्य लोगों की भी मौत हुई। साल 2016 में इस चार दिवसीय कार्निवल के दौरान 52 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश दुर्घटनाएं अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई थीं।

Source : IANS

Bolivia La Paz 33 Killed in Bolivia Carnival in Bolivia
Advertisment
Advertisment
Advertisment