लीबिया की राजधानी त्रिपोली की आइन जारा जेल से रविवार को 400 कैदी फरार हो गए। लीबिया के न्याय विभाग के न्यायिक पुलिस विभाग के मुताबिक, सरकारी बलों और लड़ाकों के बीच संघर्षो के बीच कैदी जेल से भाग गए। न्यायिक पुलिस विभाग ने जारी बयान में कहा, 'आइन जारा जेल में कैदियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिस बीच 400 कैदी भागने में कामयाब रहे।'
बयान के मुताबिक, 'कैदी जेल के दरवाजे खोलने में कामयाब रहे।'
और पढ़ें- अमेरिका की आपत्ति के बावजूद भारत खरीदेगा S-400 रूसी मिसाइलें
आइन जारा दक्षिणी त्रिपोली में स्थित है, जहां इस तरह की हिंसक वारदातें होती रही हैं।
Source : IANS