ब्रिटेन में कोरोनावायरस (Corona Virus) महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन (Lock Down) के दौरान घरेलू हिंसा के मामले में पिछले छह सप्ताह से 19 अप्रैल तक लंदन में कम से कम 4,093 लोगों की गिरफ्तारी की गई. यह आंकड़ा औसतन प्रतिदिन लगभग 100 व्यक्तियों का रहा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मेट्रोपोलिटन पुलिस के लीड फॉर सेफगार्डिग कमांडर सू विलियम्स के रविवार को दिए बयान के हवाले से कहा, पिछले साल की तुलना में 9 मार्च से घरेलू हिंसा के मामलों में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसकी एक मुख्य वजह कोविड-19 के लक्षणों वाले लोगों का घरों में सेल्फ आइसोलेशन में रहना है.
मेट पुलिस ने कहा, अपराधों के रूप में दर्ज नहीं होने वाली व पारिवारिक झगड़े के रूप मे शामिल घरेलू घटनाओं में 9 मार्च से 19 अप्रैल के बीच 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3 प्रतिशत था. पुलिस ने बताया कि लंदन में घरेलू हिंसा से संबंधित दो हत्याएं दर्ज हुई हैं. विलियम्स ने कहा, कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंध और 'स्टे एट होम' के निर्देश इस सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन दुर्भाग्य से इससे घरेलू दुर्व्यवहार की घटनाओं में वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें-दुनिया का सबसे क्रूर तानाशाह जिसके पास है अकूत संपत्ति, पिछले 15 दिनों से है गायब
कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होकर काम पर लौटे पीएम बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) से स्वस्थ होकर अप्रत्याशित संकट का सामना कर रहे देश का नेतृत्व अपने हाथों में लेने और वैश्विक महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए ब्रिटेन की रणनीति तैयार करने का काम संभालने के लिए कार्यालय लौट आए हैं. एक महीने पहले वह इस वायरस से संक्रमित हो गए थे. प्रधानमंत्री को 12 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिली थी, जिसके बाद से वह बकिंघमशायर शहर के बाहरी इलाके में स्थित प्रधानमंत्री आवास चेकर्स में रह रहे थे और इस दौरान देश का प्रभार विदेश मंत्री डोमिनिक राब के हाथों में था.
यह भी पढ़ें-मोहल्ले की दुकानें खोलने को लेकर छूट पर दिल्ली में मिलीजुली प्रतिक्रिया
प्रिंस चार्ल्स भी आए थे कोरोना की चपेट में
ब्रिटेन में अब तक 20 हजार 794 मौतों के साथ कोरोनावायरस संक्रमण के एक लाख 54 हजार 37 मामले सामने आए हैं. यूनाइटेड किंगडम के होने वाले राजा प्रिंस चार्ल्स भी कोरोनावायरस की मार से नहीं बच पाए थे. यूके मीडिया ने इस बात का खुलासा किया था कि प्रिंस चार्ल्स भी दुनिया भर में फैली महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण की जद में आ गए थे. प्रिंस चार्ल्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई आई थी और वो अपनी पत्नी कैमिला भी आइसोलेनश में एडमिट हो गए थे.