इजरायल सेना के मुताबिक रविवार सुबह गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 रॉकेट से हमला किया गया. हालांकि मिलिट्री सूत्रों का कहना है कि इस हमले में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. इजरायल डिफेंस फोर्सेस के मुताबिक 12 बजकर 40 मिनट पर दक्षिण-पूर्वी गाजा पट्टी के पास इशकोल इलाके में सायरन की आवाज आने के बाद गाजा की ओर से इजरायल पर 5 रॉकेट दागे गए. यह हमला इजराइल और गाजा बॉर्डर पर दोनों तरफ से चल रहे युद्ध के कुछ समय रुकने के बाद हुआ है.
बता दें कि सोमवार को फिलीस्तीन की ओर से तेल अवीव में रॉकेट से हमला किया गया था. इस हमले में 7 लोग घायल हो गए थे. उस हमले के बाद इजरायल के एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में हमास (फिलिस्तीन आंतकवादी संगठन) के ठिकानों पर हमला किया. इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू अभी अमेरिका के दौरे से लौटे हैं. नेतन्याहू ने कहा कि गोलान हाइट्स अमेरिकी मान्यता मिलना काफी कूटनीतिक सफलता है.
Source : ANI