रूस से एक बड़े हादसे की खबर निकलकर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस (Russia) के न्योनोस्का में धमाके की वजह से 5 परमाणु वैज्ञानिकों (Nuclear Scientist) की मौत हो चुकी है. दरअसल, रॉकेट परीक्षण (Rocket test) के दौरान अचानक धमाका हो गया, जिससे वैज्ञानिकों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: टमाटर के दाम तो रोक नहीं पा रहे हैं इमरान खान, PM नरेंद्र मोदी को रोकने चले हैं
47 किलोमीटर दूर तक फैला रेडिएशन
धमाके के बाद न्योनोस्का से 47 किलोमीटर दूर सेवेरोद्विंस्क शहर में रेडिएशन (Radiation) फैल चुका है. रूस की सरकार ने बयान में कहा है कि धमाके की वजह से सेवेरोद्विंस्क शहर में रेडिएशन सामान्य से 20 गुना ज्यादा फैल गया है. हालांकि रूस की सरकार ने दावा किया है कि 40 मिनट के भीतर हालात सामन्य हो गए थे. मेडिकल टीम ने केमिकल और न्यूक्लियर प्रोटेक्शन सूट पहनकर सभी घायलों को परीक्षण की जगह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Weekly Market Analysis: Sensex-Nifty में आई तेजी, 4 हफ्तों की गिरावट पर लगा ब्रेक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिक रॉकेट के लिक्विड प्रोपेलेंट इंजन का परीक्षण कर रहे थी. परीक्षण के दौरान ही रॉकेट में धमाका हो गया. धमाके के समय वैज्ञानिक आइसोटोप के जरिए प्रपुल्शन सिस्टम की जांच कर रहे थे. धमाके की वजह से परीक्षण स्थल को काफी नुकसान हुआ है. इस धमाके में 5 परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: धान की खेती पिछले साल से 13 फीसदी घटी, दलहन का रकबा 5 फीसदी कम
सूचना के मुताबिक 9 व्यक्ति घायल हो गए हैं. धमाके की वजह से आस-पास के नागरिक काफी ज्यादा डरे हुए हैं. गौरतलब है कि रूस में 1 हफ्ते के अंदर ये दूसरा बड़ा हादसा हो गया है. बता दें कि साइबेरिया में हथियारों के गोदाम में आग की वजह से भारी मात्रा में नुकसान हो गया था.