फ्रांस ने साल 2015 के नवंबर में हुए पेरिस हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही अधिकारियों ने दोहराया कि देश में आतंकवादी हमलों का जोखिम बढ़ गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस के मेयर ऐनी हिडाल्गो सहित प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने शुक्रवार को स्टेड डे फ्रांस के सामने स्मृति समारोह शुरू किया. यहीं पांच साल इसी दिन एक अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच के दौरान आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था.
हमलों में सात अपराधियों सहित करीब 137 लोग मारे गए थे और 416 अन्य घायल हुए थे.आंतरिक मंत्री जेराल्ड डारमेनिन ने कहा, "फ्रांस के दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे घातक हमलों के पांच साल बाद एक बार फिर आतंकवादी हमले का जोखिम बहुत अधिक है."
उन्होंने शुक्रवार को फ्रांस इंफो रेडियो से कहा, "हमें दोहरे खतरे का सामना करना पड़ता है, बाहर से यानी विदेश से भेजे गए लोग, और एक गंभीर आंतरिक खतरा, वे लोग जो हमारे बीच हैं, हमारे दुश्मन हैं. वे खतरे को बढ़ा रहे हैं."
गौरतलब है कि हाल-फिलहाल में फ्रांस में आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है.
Source : IANS