संयुक्त राज्य अमेरिका में एक 32 वर्षीय व्यक्ति को फेस ट्रांसप्लांट के बाद नई ज़िंदगी मिली है। सर्जरी इस व्यक्ति के बोलने, साँस लेने की क्षमता सुधारने के लिए किया गया। 21 की उम्र में एंड्रयू का चेहरा बंदूक की गोली लगने से खराब हो गया है। एंड्रयू का सर्जरी लगभग 50 घंटे चला। सर्जरी से उनके निचले जबड़े, तालू, दाँत, गाल, चेहरे की मांसपेशियों का इलाज हुआ।
इलाज के बाद एंड्रयू काफी खुश दिखे उन्होंने कहा,'मैं इस परिणाम से बिल्कुल चकित हूँ। मैं सामान्य तरीके से खाना खा और चबा पा रहा'
और पढ़ें:ट्रंप ने 5 मीडिया संस्थानों को अमेरिकी लोगों का दुश्मन बताया
एंड्रयू का ओरिजनल चेहरे हुबहू बनाने के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई जिसमें हेल्थ प्रोफेसनल, फिजिशियन और सर्जन शामिल थे। इसके लिए 3 डी प्रिंटिंग का भी सहारा लिया गया।
इशम अस्पताल के शल्य चिकित्सा निदेशक समीर मर्दिनी ने कहा, 'एंडी का हम 10 साल से इलाज कर रहे थे। इस सर्जरी के लिए उन्हें तैयार करना बहुत मुश्किल था। इलाज के दौरान उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई।'
और पढ़ें:अमेरिका-भारत की व्यापारिक नीतियों पर ट्रंप की नजर टेढ़ी, ले सकते है कड़ा फैसला
Source : News Nation Bureau