सीरिया में आधी रात इजरायली हमले में 6 लड़ाकों की मौत

इजरायल के मिसाइल हमले ने शुक्रवार को रक्षा फैक्ट्रियों को निशाना बनाया, जहां एक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र हमा प्रांत के मसियफ शहर में स्थित है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Israel Missile Attack

आधी रात इजरायल ने सीरिया पर दागी मिसाइल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सीरिया में इजरायल के एक हवाई हमले में सरकार समर्थक छह लड़ाके मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्रिटेन स्थित 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने एक बयान में कहा कि इजरायल के मिसाइल हमले ने शुक्रवार को रक्षा फैक्ट्रियों को निशाना बनाया, जहां एक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र हमा प्रांत के मसियफ शहर में स्थित है.

वॉचडॉग समूह ने कहा कि हमले ने ईरानी लड़ाकों द्वारा चलाए जा रहे हथियार डिपो को नष्ट कर दिया. वहीं, सीरियाई सेना ने कहा कि उसके एयर डिफेंस ने इजरायल की अधिकांश मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर दिया था जिन्हें मसियफ पर दागा गया था.

सीरियाई संकट के दौरान, इजराइल ने ईरानी ठिकानों सहित सीरियाई मिलिट्री साइट के खिलाफ सैकड़ों हवाई हमले किए हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Israel Missile Attack इजरायल syria सीरिया मिसाइल हमला
Advertisment
Advertisment
Advertisment