अमेरिका के कोलोराडो से एक बड़ी खबर आ रही है. कोलोराडो के बोल्डर में एक शख्स ने सुपरमार्केट में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी समेत 10 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं. पुलिस ने बताया कि फायरिंग में मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. बता दें कि इससे पहले मिली जानकारी में मरने वालों की संख्या 6 बताई जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, अभी तक फायरिंग की वजह सामने नहीं आई है. वारदात के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नवाब मलिक का दावा- पता है परमबीर सिंह दिल्ली में किससे मिले थे, समय आने पर करेंगे खुलासा
बोल्डर पुलिस ने पूरी वारदात की जांच में जुट गई है. मंगलवार को हुई इस वारदात ने शासन और प्रशासन की नींद उड़ा दी है. बताया जा रहा है कि जब बंदूकधारी शूटर सुपरमार्केट पहुंचा था, पुलिस ने तभी ट्विटर पर लोगों से उस इलाके में न जाने की अपील की थी. इसके अलावा पुलिस ने कहा कि जो लोग उस इलाके में रहते हैं, वे अपने घरों में ही रहें और बाहर न निकलें. इतना ही नहीं, पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की थी कि वे किसी भी प्रकार ऐसी वीडियो न बनाएं, जिससे नागरिकों की सुरक्षा को खतरा पहुंचे.
ये भी पढ़ें- शेख मुजीबुर को 2020 का और ओमान के सुलतान को 2019 का गांधी शांति पुरस्कार
HIGHLIGHTS
- अमेरिका के कोलोराडो में फायरिंग
- फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी समेत 6 की मौत
- पुलिस के हत्थे चढ़ा एक संदिग्ध