दुनियाभर में 62 लाख मरीजों ने कोरोना से गंवाई जान, 10 देशों में चौथी लहर ने दी दस्तक

पहले केस से 50 करोड़ मरीज होने में महज 877 दिन लगे. राहत की बात ये है कि इनमें से 44 करोड़ 88 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. अब तक संक्रमण के चलते दुनिया के 62 लाख लोगों ने जान गंवा दी है.

author-image
Pradeep Singh
New Update
corona deaths

कोरोना से मौत( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

दुनिया भर की बात की जाए तो सोमवार तक कोरोना मरीजों की संख्या 50 करोड़ के पार हो गया. पहले केस से 50 करोड़ मरीज होने में महज 877 दिन लगे. राहत की बात ये है कि इनमें से 44 करोड़ 88 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. अब तक संक्रमण के चलते दुनिया के 62 लाख लोगों ने जान गंवा दी है. ये आंकड़े एक वेबसाइट के हैं. 17 नवंबर 2019 को कोरोना वायरस का पहला केस चीन में मिला था. इसके अगले 222 दिन यानी 25 जून 2020 तक दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ हो गया. एक से 10 करोड़ मरीज होने में महज 214 दिन लगे. इसके बाद संक्रमण की रफ्तार ने ऐसी तेजी पकड़ी की महज 190 दिन में दुनियाभर में मरीजों का आंकड़ा 20 करोड़ हो गया.

कोरोना का कहर सबसे ज्यादा अमेरिका पर बरसा. यहां अब तक 8.20 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. अच्छी बात ये है कि इनमें 7.99 करोड़ लोग ठीक भी हो गए, लेकिन 10 लाख लोगों ने जान गंवा दी.

सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. यहां अब तक 4.30 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 4.25 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5.21 लाख लोगों की जान चली गई. अब भारत में महज 11 हजार लोग संक्रमित हैं। इनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेशः रेल हादसे में 5 यात्रियों की मौत, तिरुपति भगदड़ में 3 घायल

अब हर रोज 6 से 10 लाख लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं, जबकि 1500 से तीन हजार मौतें हो रहीं हैं. अच्छी बात ये है कि संक्रमण से प्रतिदिन 6 से 7 लाख लोग रिकवर भी हो रहे हैं.

हालांकि, चिंता की बात ये है कि 10 देश ऐसे हैं, जहां कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है. इनमें अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, रूस, इटली, फ्रांस, जापान, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रिया शामिल हैं.

पिछले सात दिनों का आंकड़ा देखें तो सबसे ज्यादा 14 लाख मरीज साउथ कोरिया में मिले. इस बीच, यहां 2100 लोगों की जान भी चली गई. जर्मनी में सात दिनों में 10 लाख और फ्रांस में नौ लाख लोग संक्रमित पाए गए.

covid-19 Omicron variant XE variant 62 lakh patients lost their lives due to corona fourth wave knocked in 10 countries
Advertisment
Advertisment
Advertisment