Advertisment

65 फीसदी ब्रिटिश लोगों को प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल से नहीं कोई 'सहानुभूति'

निजी रैंकिंग के आधार पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन में आज भी सर्वाधिक लोकप्रिय हैं. उनके बाद केट मिडल्टन, प्रिंस विलियम, स्वर्गीय प्रिंस फिलिप और प्रिंसेस ऐन का नंबर आता है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Harry Meghan

ब्रिटेन में मेगन मर्केल की लोकप्रियता में आई ऐतिहासिक गिरावट.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

एक हालिया सर्वेक्षण से खुलासा हुआ है कि लगभग दो-तिहाई ब्रिटिश ड्यूक एंड डचेज ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल को कतई पसंद नहीं करते हैं और उन्हें इस शाही जोड़े के प्रति रत्ती भर भी 'सहानुभूति' नहीं है. वैश्विक राय जुटाने के मामले में अग्रणी संस्था यूगाव डेटा फर्म द्वारा मंगलवार को किए गए सर्वेक्षण में 2,627 में से 47 फीसदी वयस्क लोगों ने बेबाकी से स्वीकार किया कि प्रिंस हैरी (Prince Harry) और मेगन मर्केल (Meghan Markle) के लिए जरा भी सहानुभूति नहीं है. इसके अतिरिक्त 22 फीसदी लोगों ने माना कि वे उनके बारे में 'बहुत ज्यादा महसूस' नहीं करते. हालांकि 22 फीसदी लोगों को इस शाही जोड़े से 'ठीक-ठाक' या 'बहुत' सहानुभूति है. सर्वेक्षण में शामिल 13 फीसदी लोगों ने तटस्थ रहते हुए कोई राय नहीं दी. न्यूजवीक पत्रिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के पहले हफ्ते में मेगन मर्केल के ब्रिटेन और जर्मनी दौरे पर जाने की घोषणा के ऐन बाद इस सर्वेक्षण को किया गया है. 

सर्वेक्षण में मेगन मर्केल की छवि 'नकारात्मक'
निजी रैंकिंग के आधार पर ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय लोकप्रियता के मामले में शीर्ष पर हैं. उनके बाद केट मिडल्टन, प्रिंस विलियम, स्वर्गीय प्रिंस फिलिप और महारानी की बेटी प्रिंसेस ऐन का नंबर आता है. शाही खिताब के दावेदार से दूरी बनाने और फिर ब्रिटेन छोड़ अमेरिका जाकर बसने के निर्णय के बाद प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल की लोकप्रियता में जबर्दस्त गिरावट आई है. इस स्थिति को बद्तर बनाने का काम किया मार्च 2021 में ओप्रा विन्फ्रे को दिए साक्षात्कार और फिर उसी साल प्रकाशित 'हैरी मेमॉयर' किताब ने. सर्वेक्षण के हालिया परिणाम  शाही जोड़े की लोकप्रियता में मई के बाद आई और गिरावट को दर्शाते हैं. गौरतलब है कि शाही खिताब से दूरी बनाने के बाद यह जोड़ा महारानी के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होने के लिए ब्रिटेन आया था. मेगन मर्केल की तो अमेरिका जाकर बसने के बाद ब्रिटेन की यह पहली यात्रा थी. न्यूजवीक पत्रिका के अनुसार मई में कराए गए सर्वेक्षण में 65 फीसदी ब्रिटेन वासियों की नजर में मेगन मर्केल की छवि 'नकारात्मक' थी. इसके उलट महज 23 फीसदी लोगों ने मेगन की छवि को 'सकारात्मक' माना था. 11 फीसदी ने 'नहीं जानता' का विकल्प चुनना बेहतर समझा था. इस सर्वेक्षण के बाद मेगन मर्केल का समग्र पॉजिटिव स्कोर माइनस 42 पर पहुंच गया था, जो उनकी अब तक की सबसे कमतर रैंकिंग है. 

यह भी पढ़ेंः  'ज़ॉम्बी आइस' 10 इंच बढ़ा देगी दुनिया भर में समुद्र जलस्तर... फिर आएगी 'प्रलय'

अमेरिका में शाही जोड़ा है बेहद लोकप्रिय
सर्वेक्षण में प्रिंस हैरी का स्कोर भी कुछ बेहतर नहीं रहा. महज 32 फीसदी ब्रिटेन वासियों ने प्रिंस हैरी की छवि 'सकारात्मक' आंकी थी. यह तब है जब मर्केल से सगाई के समय नवंबर 2017 में प्रिंस हैरी की लोकप्रियता महारानी एलिजाबेथ को पीछे छोड़कर 81 फीसदी की 'सकारात्मक' दर पर थी. हालांकि अमेरिका में प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के प्रति अधिक सकारात्मक राय देखने में आई. यूगाव के ही फरवरी में कराए गए ब्रिटेन के पसंदीदा शाही सदस्यों के सर्वेक्षण में दोनों पांचवें और छठे पायदान पर विराजमान थे. न्यूजवीक द्वारा कराए उस सर्वेक्षण में अमेरिका में स्वर्गीय प्रिंसेज डायना लोकप्रियता के शीर्ष पर विराजमान थीं. लेडी डायना ने इस क्रम में महारानी एलिजाबेथ को पीछे छोड़ दिया था. प्रिंस विलियम और केट क्रमशः तीसरे-चौथे पायदान पर थे. यूगाव का हालिया सर्वेक्षण न्यूयॉर्क में दिए मेगन मर्केल के हालिया साक्षात्कार के बाद हुआ है. इस साक्षात्कार में मेगन मर्केल ने शाही परिवार से अपने संबंधों और समीकरणों पर बात की थी. मेगन ने कहा था कि उनके पास कहने को तो 'बहुत कुछ' है, लेकिन 'क्षमा करना सही मायने में महत्वपूर्ण' है.  

HIGHLIGHTS

  • ब्रिटेन में 22 फीसदी लोगों को इस शाही जोड़े से 'ठीक-ठाक' या 'बहुत' सहानुभूति
  • अमेरिका में प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के प्रति अधिक सकारात्मक राय है लोगों की
  • 2017 में मेगन से सगाई के वक्त प्रिंस हैरी ने लोकप्रियता में महारानी को पीछे छोड़ा था
britain ब्रिटेन प्रिंस हैरी Queen Elizabeth II महारानी एलिजाबेथ द्वितीय Prince Harry Meghan Markle Sympathy Britons Dislike Princess Diana मेगन मर्कल सहानुभूति नापसंद प्रिंसेज डायना
Advertisment
Advertisment
Advertisment