तेल चाेरी करते वक्‍त मेक्सिको पाइपलाइन विस्फोट, 77 लोगों की गई जान

माना जा रहा है कि हिडालगो राज्य के तलाहुलिलपान शहर में संदिग्ध तेल चोरों ने पाइपलाइन को तोड़ दिया था, जिसके बाद शुक्रवार रात यह विस्फोट हुआ

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
तेल चाेरी करते वक्‍त मेक्सिको पाइपलाइन विस्फोट, 77 लोगों की गई जान

मैक्‍सिको विस्‍फोट के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई (IANS)

Advertisment

मध्य मेक्सिको में एक तेल पाइपलाइन में हुए विस्फोट विनाशकारी विस्फोट में कम से कम 77 लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य घायल हो गए. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, माना जा रहा है कि हिडालगो राज्य के तलाहुलिलपान शहर में संदिग्ध तेल चोरों ने पाइपलाइन को तोड़ दिया था, जिसके बाद शनिवार रात यह विस्फोट हुआ. पाइपलाइन में उस समय आग लग गई, जब कई सारे लोग वहां लीक हो रहे तेल को इकट्ठा कर रहे थे. इस दौरान सशस्त्र बल भी वहां मौजूद थे.

टीवी फुटेज में घटनास्थल पर आग की भारी लपटें और गंभीर रूप से जले हुए लोगों को देखा गया, साथ ही कई सारे शव भी जमीन पर पड़े हुए थे. हिडालगो के गवर्नर उमर फयाद ने मीडिया से कहा कि विस्फोट के बाद आग लग गई. फुटेज देखने के बाद यह सवाल पैदा होता है कि प्रशासन ने कदम क्यों नहीं उठाए. मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रेडर ने इस हादसे के बाद ईंधन चोरी को रोकने के लिए उपाय करने का संकल्प लिया है.

उन्होंने 27 दिसंबर को एक कार्रवाई शुरू की थी और पाइपलाइन को अस्थायी तौर पर बंद करने के आदेश दिए थे, ताकि तेल चोरी को रोक कर भारी कर्ज में डूबी राज्य की तेल कंपनी पेट्रोलियोस मेक्सिकैनोस (पेमेक्स) को हो रहे अरबों डालर के नुकसान से बचाया जा सके.

सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री अलफोंसो दुरैजो ने प्रसारणकर्ता टेलीविसा से कहा, "वहां बहुत ज्यादा लोग थे और समस्या से बचने के लिए सेना व सैन्य कर्मियों को वहां से हटा लिया गया था." उन्होंने कहा, "जब वे (सुरक्षाकर्मी) वहां से हट रहे थे, तभी विस्फोट हो गया."

Source : IANS

Pipeline 66 people lost their life in maxico explosion maxico explosion
Advertisment
Advertisment
Advertisment