Nepal Earthquake: नेपाल में शुक्रवार देर रात आए विनाशकारी भूकंप में कई इमारतें गिर गई. जिसमें कम से कम 128 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस भूकंप में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. बता दें कि जिस वक्त भूकंप आया तब ज्यादातर लोग अपने घरों में हो रहे थे. जिसके चलते उन्हें भूकंप आने पर घर से निकलने तक का मौका नहीं मिली और लोग इमारतों के मलबे के नीचे दब गए.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज इन 2 राशियों के लोगों को होगा धनलाभ, शनिदेव की कृपा से होंगे मालामाल, जानें आज का राशिफल
भूकंप के ये छटके इतने तेज थे कि नेपाल से लेकर दिल्ली तक धरती कांप उठा. भारत में जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए वैसे लोग तमाम लोग घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र काठमांडू से करीब 500 किमी दूर पश्चिम जाजरकोट में 10 किमी की गहराई में था. भूकंप के झटका महसूस होने के बाद राजधानी काठमांडू में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
#UPDATE | Death toll in Nepal earthquake rises to 128, Reuters cites Police https://t.co/osONTy4kty
— ANI (@ANI) November 4, 2023
रुकुम पश्चिम में 36 और जाजरकोट में 34 की मौत
नेपाली अधिकारियों के मुताबिक, इस भूकंप के चलते रुकुम पश्चिम में 36 लोगों की मौत हो हुई है, जबकि जाजरकोट जिले में अब तक 34 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है. भूकंप के बाद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घरों के मलबे के नीचे अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं. जिसके चलते मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: BJP के घोषणा पत्र पर बोले पूर्व CM- ...शराबबंदी का करेंगे काम
जाजरकोटको रामीडाँडा केन्द्रविन्दु भएर शुक्रबार राति ११ः४७ मा गएको भूकम्पबाट भएको मानवीय तथा भौतिक क्षतिप्रति सम्माननीय प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल “प्रचण्ड”ले गहिरो दुख व्यक्त गर्दै घाइतेहरुको तत्काल उद्धार र राहतका लागि ३ वटै सुरक्षा निकायलाई परिचालित गर्नुभएको छ।
— PMO Nepal (@PM_nepal_) November 3, 2023
प्रधानमंत्री प्रचंड ने जताया दुख
नेपाल में आए भूकंप में लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने दुख जताया. नेपाल के पीएमओ ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार रात 11.47 बजे जाजरकोट के रामीडांडा में आए भूकंप से हुई मानवीय और घरों की क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है. घायलों के तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी तीन सुरक्षा एजेंसियों को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi: LG से मुलाकात पर बोले गोपाल राय- सबके सहयोग से प्रदूषण रोकथाम पर किया जाए काम
आठ साल पहले भी मची थी नेपाल में भूकंप से तबाही
बता दें कि हाल के दिनों में नेपाल में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अक्टूबर में नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. साल 2015 में आए भूकंप ने नेपाल में भारी तबाही मचाई थी. 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसमें 8857 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे.
HIGHLIGHTS
- नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या 128 हुई
- कई इमारतें ध्वस्त, सैकड़ों लोग घायल
- पीएम प्रचंड ने जताया दुख
Source : News Nation Bureau