उत्तरी अमेरिका के मेक्सिको से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. राजधानी मेक्सिको सिटी के इजतापलापा में एक घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में सात बच्चों की मौत की खबर आ रही है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आग स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग पांच बजे बुएनाविस्टा के पास सीमेंट के बने घरों के बीच स्थित एक झोपड़ी में लगी थी.
इजतापलापा के अभियोजक जोस एंटोनियो एस्कोबार ने बताया कि मारे गए बच्चों की उम्र 2 साल से 13 साल के बीच है. मारे गए 7 बच्चों में 5 बच्चे तो सगे भाई-बहन व एक कजिन है. मारे गए सभी में बच्चों की देखभाल करने वाला भी शामिल है जो खुद भी नाबालिग था. भीषण आग में मारे गए सभी बच्चों के शवों को दमकलकर्मियों ने बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान बच्चों के माता-पिता अपने काम के लिए बाहर गए हुए थे. आग की घटना में मारे गए 7 बच्चों की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल जांच अधिकारी पक्के घरों के बीच स्थित झोपड़ी में आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं.
Source : IANS