बांग्लादेश की 22 मंजिला इमारत में आग से 7 मरे, 30 घायल

बांग्लादेश की एक ऊंची इमारत में गुरुवार को भीषण आग लग गई. इसमें सात लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बांग्लादेश की 22 मंजिला इमारत में आग से 7 मरे, 30 घायल

बांग्लादेश (फाइल फोटो)

Advertisment

बांग्लादेश की एक ऊंची इमारत में गुरुवार को भीषण आग लग गई. इसमें सात लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. दमकल की 21 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी थीं. बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस कंट्रोल रूम के सहायक आयुक्त सईदुल इस्लाम ने कहा, "अभी तक हमें सात लोगों की मौत की रिपोर्ट मिली है. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है."

ढाका के बनानी इलाके में स्थित 22 मंजिला एफआर टॉवर में अपरान्ह करीब एक बजे आग लग गई, जिसमें कई कपड़ों की दुकानें और इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के कार्यालय हैं.

टीवी फुटेज में इमारत के ऊपर से गहरा धुआं उठता नजर आया. कई लोगों ने जलती इमारत से कूदकर जान बचाने की कोशिश की.  अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस कारण से लगी.

Source : IANS

Bangladesh Fire 7 dead in bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment