ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में सैकड़ों लोग मारे गए हैं तो लगभग 500 से भी ज्यादा लोग घायल हैं. इसके अलावा अभी भी बहुत से लोग धमाके के बाद से लापता हैं. ऐसे ही भारत के एक राजनीतिक दल के 7 सदस्य भी नहीं मिल पा रहे हैं. ये सदस्य जनता दल सेक्युलर पार्टी के हैं.
ये लोग 20 अप्रैल को वीरप्पा मोइली का चुनावी प्रचार अभियान खत्म करके श्रीलंका घूमने के लिए आए थे, जहां ये दुर्घटना हो गई और जिसके बाद से ये अपने परिजनों के संपर्क में नहीं हैं.
इसके पहले श्रीलंकाई पुलिस ने बताया कि, ये धमाके सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान पश्चिमी तटीय शहर नेगेंबो के सेंट सेबेस्टियन चर्च, कोलंबो के सेंट एंथनी और बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुए. वहीं तीन अन्य विस्फोट तीन फाइव स्टार होटलों- द सिनामोन ग्रांड, द किंग्सबरी और शंगरीला में हुए. होटल में हुए विस्फोट में घायल विदेशी और स्थानीय लोगों को कोलंबो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में लगातार 8 विस्फोट हुए थे. अधिकारियों के मुताबिक इन विस्फोटों में लगभग 290 लोगों की मौत हो गई और 500 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. यह हमला श्रीलंका के इतिहास में सबसे भयानक हमलों में से एक है. पुलिस ने बताया कि ये धमाके सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान पश्चिमी तटीय शहर नेगेंबो के सेंट सेबेस्टियन चर्च, कोलंबो के सेंट एंथनी और बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुए. वहीं तीन अन्य विस्फोट तीन 5 स्टार होटलों- द सिनामोन ग्रांड, द किंग्सबरी और शंगरीला में हुए. होटल में हुए विस्फोट में घायल विदेशी और स्थानीय लोगों को कोलंबो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Source : News Nation Bureau