Advertisment

रूस के साइबेरिया में जहरीली शराब पीने से 74 लोगों की मौत

गौरतलब है कि 17 दिसंबर को कुल 120 लोगों ने जहरीली शराब पी थी जिसके दो दिन बाद 48 लोगों की मौत हो गई थी।

Advertisment
author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
रूस के साइबेरिया में जहरीली शराब पीने से 74 लोगों की मौत

प्रतिकात्मक चित्र- गेटी इमेज

Advertisment

रूस के साइबेरिया में जहरीली शराब पीने से 74 लोगों की मौत हो गई है। इन लोगों ने इस महीने की शुरुआत में जहरीली शराब पी थी जिसमें मैथनॉल मिला हुआ था।

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता तातयाना शकुरस्काया ने बताया, 'शवों की जांच की जा रही है। इनकी मौत मैथनॉल से हुई है।'

गौरतलब है कि 17 दिसंबर को कुल 120 लोगों ने जहरीली शराब पी थी जिसके दो दिन बाद 48 लोगों की मौत हो गई थी। 11 लोग अभी भी अस्पताल में है।

जांचकर्ताओं ने जहरीली शराब बनाने वालों, इसका भंडारण करने वालों और बेचने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- धूम्रपान ना करने से भी होगा डिमेंशिया का खतरा

Source : IANS

74 men dies having wine russia siberia men died after having wine
Advertisment
Advertisment