अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक कार बम विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री मसूद अंद्राबी ने इसकी जानकारी दी है. वहीं अफगानिस्तान के गृह मंत्री तारिक एरियन ने बताया कि हमले में सांसद खान मोहम्मद वारदाक भी घायल हुए हैं. इसके अलावा हताहतों में बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग शामिल हैं. अभी किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
यह भी पढ़ें: चीन नहीं आ रहा बाज, वेस्टर्न थिएटर कमांड पर नया जनरल तैनात
अफगानिस्तान के गृह मंत्री तारिक एरियन ने बताया कि यह हमला उस समय हुआ, जब सांसद का काफिला काबुल के खोशल खान इलाके में एक चौराहे से गुजर रहा था. इस विस्फोट के कारण आप-पास खड़े असैन्य वाहनों में आग लग गई और निकटवर्ती इमारतें एवं दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. हमले में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: साइबर हमले के पीछे रूस के बजाए चीन का हो सकता है हाथ
फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वैसे काबुल में हालिया महीनों में हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने ली. नाटो और प्रांतीय अधिकारियों के अनुसार, आईएस ने अफगानिस्तान में एक बड़े अमेरिकी सैन्य अड्डे पर रॉकेट से शनिवार को किए गए हमले की भी जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था. उल्लेखनीय है कि दो दशक से जारी युद्ध की समाप्ति के लिए कतर में अफगान सरकार और चरमपंथी तालिबान के वार्ताकारों के बीच जारी वार्ता के बावजूद हाल के महीनों में अफगानिस्तान में हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं.
Source : News Nation Bureau