उत्तर-पश्चिम सीरिया में सरकार और रूसी सुरक्षा बलों की बमबारी में 9 लोगों की मौत हो गई. अप्रैल के बाद से गठबंधन सेना के हमले में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. इदलिब और पड़ोस के अलेप्पो, हमा तथा लताकिया प्रांत के कुछ हिस्से में हयात तहरीर अल-शाम का नियंत्रण है. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जरवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि इदलिब और अरिहा शहर में रविवार को हवाई हमले में पांच लोगों की मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें - अफगानिस्तान के काबुल में कार बम विस्फोट, 1 की मौत, 13 लोग घायल
उत्तरी हमा में रूसी सुरक्षा बलों के हमले में दो लोग मारे गए. उत्तर-पश्चिम में दूसरे क्षेत्र में हमले में दो और लोगों की मौत हो गयी. एक दिन पहले सीरिया की सेना और रूसी सुरक्षा बलों के हमले में अरिहा में 11 लोगों सहित 15 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं अफगानिस्तान में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान की आधिकारिक शुरुआत के कुछ ही घंटों बाद ही देश की राजधानी काबुल में रविवार को हुए एक बड़े विस्फोट में 1 की मौत और 13 लोग घायल हो गए. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि विस्फोट उत्तरी काबुल में हवाई अड्डे के पास एक प्रसिद्ध विवाह स्थल के पास शाम 4 बजकर 40 मिनट पर हुआ.स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह मायर ने कहा कि विस्फोट में 1 की मौत और 13 लोग घायल हो गए हैं.
HIGHLIGHTS
- उत्तर पश्चिम सीरिया में 9 लोगों की मौत
- सरकार औऱ रूसी सुरक्षाबलों ने कराया था हमला
- इससे पहले भी 11 लोगों की मौत हो चुकी है