न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में शुक्रवार को अचानक हुई फायरिंग के बाद से भारतीय मूल के 9 लोग लापता हैं. इसकी जानकारी न्यूजीलैंड में भारतीय राजदूत ने दी. बता दें कि इस गोलीबारी में 49 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए. हमलावरों ने जुमे की नमाज के वक्त फायरिंग की, तब वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इस मस्जिद में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी थी, लेकिन वह लोग बाल-बाल बच गए. एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, घटना में दो भारतीयों की मौत हुई है, जबकि तीसरा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
यह भी पढ़ें ः न्यूजीलैंड : मस्जिद में फायरिंग से बाल-बाल बच गए बांग्लादेश के क्रिकेटर
भारतीय उच्चायुक्त संजीव कोहली ने ट्वीट किया, 'कई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय नागरिकता/भारतीय मूल के 9 लोग लापता हैं. सूत्रों के अनुसार, न्यूजीलैंड की इस गोलीबारी को आतंकी हमला माना जा रहा है और शुरुआती जांच के बाद इसके पीछे नस्लीय वजह सामने आ रही है. तीन गिरफ्तार लोगों में से एक 20 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है, जिसे हमलावर माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें ः क्राइस्टचर्च फायरिंग: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच रद्द
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में नमाजियों पर हुए आतंकी हमले पर गहरे सदमे और शोक का इजहार किया है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंदा आरडेर्न को भेजे एक पत्र में पीएम मोदी ने इस भयावह हमले के शिकार परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा, इस मुश्किल घड़ी में भारत, न्यूजीलैंड के साथ है.
यह भी पढ़ें ः पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री को लिखा खत, कहा- क्राइस्टचर्च आतंकी हमले से स्तब्ध हूं
ओवैसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, यह खुर्शीद के पासपोर्ट का ब्यौरा है. उनके भाई की स्थिति गंभीर है और उनके परिवार को मदद की जरूरत है. मैं सिर्फ यही अनुरोध कर रहा हूं कि उनकी वीजा प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. वह न्यूजीलैंड जाने की सभी व्यवस्था खुद ही कर लेंगे.
Source : News Nation Bureau