Abdul Rehman Makki: पाक को झटका, लश्कर का 'मक्की' ग्लोबल आतंकी घोषित

Abdul Rehman Makki: वैश्विक संस्था संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( UNSC ) ने पाकिस्तान के अब्दुल रहमान मक्की ( Lashkar Terrorist Abdul Rehman Makki ) को इंटरनेशनल टेरेरिस्ट घोषित कर दिया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Abdul Rehman Makki

Abdul Rehman Makki( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Abdul Rehman Makki: आतंकवाद को लेकर पूरी दुनिया में अपनी किरकिरी करा चुके पाकिस्तान को इस बार बड़ा झटका लगा है. वैश्विक संस्था संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( UNSC ) ने पाकिस्तान के अब्दुल रहमान मक्की ( Lashkar Terrorist Abdul Rehman Makki ) को इंटरनेशनल टेरेरिस्ट घोषित कर दिया है. इस बार चीन की दोस्ती भी पाकिस्तान के काम नहीं आई है. यूएनएससी ने चीन से रोक हटाने के बाद मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डाल दिया है. मक्की पर यह कार्रवाई आइएसआइएल और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत की गई है. आपको बता दें कि अब्दुल रहमान मक्की खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंवादी है और उसके तार 26/11 हमले से भी तार जुड़े थे. 

Petrol Diesel Prices: देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, चेक करें आपके शहर में तेल के दाम

आपको बता दें कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लगातार लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नेता को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने की मांग कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाला चीन उसमें हर बार अपना अड़ंगा लगा रहा था. आतंकवादी मक्की के बचाव में उतरे चीन के इस रवैये के लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी. मक्की लश्कर प्रमुख और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है. 26/11 के हमले में मक्की का भी हाथ था. यही वजह है कि पिछले साल केन्द्रीय गृह मंत्रालय की लिस्ट में बताया गया था कि मक्की का हाथ 2006 से भारत में होने वाली आतंकी घटनाओं में रहा है.

Chandigarh में दिल्ली कंझावला जैसा कांड, कार ने स्ट्रीट डॉग लवर को रौंदा...VIDEO VIRAL

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मक्की भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं- 

  • 22 दिसंबर 2000 को लाल किला
  • 2008 जनवरी में रामपुर में सीआरपीएफ कैंप
  • 12-13 फरवरी 2018 को श्रीनगर
  • मई 2018 में कश्‍मीर के बारामूला
  • जून 2018 को श्रीनगर
  • अगस्‍त 2018 में बांदीपोर

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान की आतंकी 'चक्की', UN की लिस्ट में 'मक्की'
  • चीन का लाड़ला मक्की ग्लोबल टेरिस्ट
  • हाफिस सईद का रिश्तेदार, वैश्विक आतंकी करार
Lashkar E Taiba un security council Lashkar e taiyaba Lashkar terrorist Abdul Rehman Makki Lashkar Terrorist Abdul Rehman Makki global terrorist संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद Lashkar terrorists lashkar commander Lashkar module
Advertisment
Advertisment
Advertisment