Advertisment

अबु सलेम को एक और झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

जस्टिस एनवी रमना, सूर्यकांत और हिमा कोहली वाले जजों की बेंच ने सलेम की जमानत याचिका (Bail) खारिज कर दी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Abu Salem

पुर्तगाल से प्रत्यपर्ण कर लाया गया था अबु सलेम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Abu Salem) को जमानत देने से इनकार कर दिया है. जस्टिस एनवी रमना, सूर्यकांत और हिमा कोहली वाले जजों की बेंच ने सलेम की जमानत याचिका (Bail) खारिज कर दी. हालांकि अदालत ने मामले के तथ्यों और परिस्थितियों पर गौर करने के बाद रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि 25 फरवरी 2015 के विशेष टाडा (TADA) अदालत के फैसले के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई नवंबर 2021 के तीसरे हफ्ते में सूचीबद्ध करें. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला अबु सलेम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. 

टाडा अदालत ने दी है उम्रकैद की सजा
1995 में मुंबई के बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या हो गई थी और इसके बाद से ही गैंगस्टर अबू सलेम उम्र कैद की सजा काट रहा है. मामले में मामले में टाडा की विशेष अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. उल्लेखनीय है कि विशेष टाडा अदालत ने 25 फरवरी 2015 को बिल्डर और उनके चालक मेहंदी हसन की हत्या के मामले में सलेम को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. पुलिस के मुताबिक सात मार्च 1995 में एक बड़ी संपत्ति सलेम के हवाले नहीं करने पर जुहू स्थित उनके बंगले के सामने हमलावरों ने जैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ेंः LAC पर चीन से वार्ता के बीच सेना अलर्ट, जैसे को तैसा जवाब देने को तैयार

पैसा देने से इनकार करने पर सलेम ने की थी हत्या 
आरोप है कि जब प्रदीप जैन ने अबू सलेम को पैसे देने से इनकार कर दिया तब उनकी हत्या कर दी गई. साल 2014 में अबू सलेम के खिलाफ कुछ चार्ज हटा दिये गये थे. उस वक्त अदालत में बचाव पक्ष ने कहा था कि भारत और पुर्तगाल के बीच भविष्य में बेहतर रिश्ते बना रहे इसके लिए जरूरी है कि सलेम पर लगे कुछ चार्ज हटा दिए जाएं. गौरतलब है कि अबु सलेम के बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आए थे. इसके अलावा अबु सलेम पर और भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं. 

भारत के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध परस्पर सहयोग में बड़ी बाधा

HIGHLIGHTS

  • नवंबर 2021 के तीसरे हफ्ते में फिर होगी सुनवाई
  • 1995 में बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या का है मामला
  • पुर्तगाल से प्रत्यपर्ण कर लाया गया था भारत

Source : News Nation Bureau

Supreme Court सुप्रीम कोर्ट petition extradition प्रत्यपर्ण bail abu salem जमानत याचिका Hearing सुनवाई अबु सलेम
Advertisment
Advertisment
Advertisment