ईरान पर कार्रवाई इतनी बर्बादी लाएगी कि लोग अल-कायदा को भूल जाएंगे, जानें किसने कही ये बात

उन्‍होंने कहा, हाल तक ईरान इच्छुक था, लेकिन अब मुझे लगता है कि ईरान में बहुत बेचैनी है. और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें ऐसे हालात में धकेलना चाहिए जहां संघर्ष की स्थिति बने.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
ईरान पर कार्रवाई इतनी बर्बादी लाएगी कि लोग अल-कायदा को भूल जाएंगे, जानें किसने कही ये बात

पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

Advertisment

ईरान के खिलाफ किसी भी तरीके के गलत व्यवहार को लेकर अमेरिका को चेतावनी देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि इराक की तरह की कोई भी कार्रवाई इतनी बर्बादी फैलाने वाली होगी कि लोग अल-कायदा को भूल जाएंगे. अमेरिकी संसद द्वारा वित्त पोषित थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में खान ने कहा, ‘‘ईरान के बारे में चिंता है कि.... मुझे पक्का नहीं पता है कि ईरान के साथ संघर्ष होने की स्थिति में सभी देश हालात की गंभीरता को समझ रहे हैं.’’

यह भी पढ़ें : डोनाल्‍ड ट्रंप ने यूं ही नहीं छेड़ी कश्‍मीर पर मध्‍यस्‍थता की बात, इस खतरनाक प्‍लान पर काम कर रहा अमेरिका

उन्होंने कहा, ‘‘आप समझ रहे हैं ना, यह इराक (2003 में हुआ अमेरिकी हमला) जैसा नहीं होने वाला. यह बहुत बहुत बहुत खराब होगा..... यह आतंकवाद का भानू मति का पिटारा खोल देगा जो लोगों को अल-कायदा को भूलने पर मजबूर कर देगा... आप समझें कि लड़ाई बहुत कम समय के लिए भी हो सकती है अगर सभी एयरफिल्ड और बाकी जगहों पर हवाई हमले कर दिए जाएं.’’

ईरान और अमेरिका के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव की पृष्ठभूमि में खान ने कहा, ‘‘लेकिन उसके बाद के परिणाम... मेरी चिंता यह है कि लोग उससे ठीक तरह से समझ नहीं पा रहे हैं. मैं इस बात की पुरजोर वकालत करुंगा कि एक और सैन्य कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.’’

यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप के झूठ पर भड़के शशि थरूर, कहा- पीएम मोदी कभी ऐसा कह ही नहीं सकते

उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ भी करेंगे, मेरा कहना है कि अगर पाकिस्तान इसमें कोई भूमिका निभा सकता है तो. हम ईरान को पहले ही यह कह चुके हैं.’’ खान ने कहा, ‘‘हाल तक ईरान इच्छुक था, लेकिन अब मुझे लगता है कि ईरान में बहुत बेचैनी है. और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें ऐसे हालात में धकेलना चाहिए जहां संघर्ष की स्थिति बने.’’

HIGHLIGHTS

  • इंस्‍टीट्यूट ऑफ पीस में चर्चा के दौरान इमरान खान ने कहा
  • खान बोले- यह इराक की तरह नहीं होने वाला, बहुत खराब होगा
  • सैन्‍य कार्रवाई न होने की वकालत की पाकिस्‍तान के पीएम ने
pakistan imran-khan America iran Iraq Al Qayada Military Action
Advertisment
Advertisment
Advertisment