अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भारत दौरे पर हैं। अाज उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कई कई मुद्दों पर चर्चा की।
गनी मंगलवार सुबह आठ बजे पालम हवाईअड्डे पहुंचे और राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज ने गनी से मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। गनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।
यह भी पढ़ें : पंजाब: घर में जानवर पालना पड़ेगा महंगा, अमरिंदर सरकार टैक्स लगाने की तैयारी में
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'पड़ोसी पहले' विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी से द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।'
आपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने 16 अक्तूबर को अपने काबुल दौरे में गनी को मोदी की ओर से आमंत्रित किया था। यात्रा के दौरान राष्ट्रपति गनी अपने भारतीय समकक्ष से मिलेंगे और प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडलस्तर की वार्ता करेंगे।
इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं जिसके बाद मंगलवार शाम को राष्ट्रपति गनी काबुल लौट जायेंगे।
यह भी पढ़ें : कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने 5 साल के लिए चुनी नई केंद्रीय समिति
Source : News Nation Bureau