अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ गनी ने पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया है। पाकिस्तान द्वारा दिए गए यात्रा के निमंत्रण को उन्होंने यह कह कर अस्वीकर कर दिया है कि जबतक पाकिस्तान अफगानिस्तान में आतंकी हमलों के दोषियों को उन्हें सौंप नहीं देता है।
बीबीसी उर्दू की गुरुवार की रिपोर्ट की माने तो राष्ट्रपति के उप प्रवक्ता दावा खान मिनापाल ने बताया कि गनी ने पाकिस्तान के प्रमुख अधिकारियों द्वारा इस्लामाबाद की यात्रा के लिए दिए गए निमंत्रण को नामंजूर कर दिया है।
उप प्रवक्ता के अनुसार, गनी ने कहा, 'मैं पाकिस्तान तब तक नहीं जाऊंगा जब तक मजार-ए-शरीफ, काबुल में अमेरिकन यूनिवर्सिटी और कंधार हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तान अफगान अधिकारियों को नहीं सौंप देता और अपनी धरती पर अफगान तालिबान के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करता।'
रिपोर्ट की मानें तो गनी ने अपने अधिकारियों को बताया कि वह तब तक पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे, जब तक कि वह अफगानिस्तान में आतंकी हमलों के दोषियों को उन्हें सौंपा नहीं जाता है।
बता दें कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार और राष्ट्रीय असेम्बली के स्पीकर अयाज सादिक ने राष्ट्रपति गनी से मुलाकात की थी और उन्हें पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया था।
इसे भी पढ़ेंः अमेरिका में धार्मिक आजादी को बढ़ावा देने वाले आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
बता दें कि काबुल लंबे समय से अफगानिस्तान में हमलों के लिए पाकिस्तान की धरती पर रह रहे आतंकियों को लेकर शिकायत करता रहा है लेकिन पाकिस्तान इस बात को हमेशा खारिज कर देता है।
इसे भी पढ़ेंः ईशनिंदा के आरोपी हिंदू को नहीं सौंपे जाने पर पाकिस्तान में हिंसक हुई भीड़, हब इलाके में हुई घटना
HIGHLIGHTS
- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तान जाने से किया इंकार
- गनी ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकियों को उन्हें नहीं सौंपता तब तक वे नहीं करेंगे यात्रा
Source : News Nation Bureau