Advertisment

एयरपोर्ट के पास तीसरे धमाके से दहला काबुल, 10 US सैनिक समेत 60 की मौत

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां आतंक और अराजकता का माहौल है. यहां तलिबानी लड़ाके खुलेआम आतंक मचा रहे हैं. इस बीच देश की राजधानी काबुल से बड़ी खबर सामने आई है. य

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
kabul

kabul Blast ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां आतंक और अराजकता का माहौल है. यहां तलिबानी लड़ाके खुलेआम आतंक मचा रहे हैं. इस बीच देश की राजधानी काबुल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक के बाद एक तीन सीरियल ब्लास्ट हुए हैं, जिसमें अबतक 10 US सैनिक समेत 60 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 150 लोग घायल हो गए हैं. काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला धमाका हुआ. इसके बाद दूसरा धमाका एयरपोर्ट के नजदीक बने बैरन होटल के पास हुआ, जहां पर ब्रिटेन के सैनिक रुके हुए थे. पहले ब्लास्ट के बाद फ्रांस ने दूसरे धमाके को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके कुछ देर बाद फिर से विस्फोट हुआ. काबुल एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाकों में धमाके से अफरा-तफरी का माहौल है. 

  • 3 अमेरिकी सैनिक समेत 15 घायल
  • काबुल एयरपोर्ट पर गोलियां चल रही हैं
  • अमेरिका ने धमाके की चेतावनी दी थी
  • फ्रांस ने दूसरे हमले का अलर्ट जारी किया है
  • फ्रांस ने नागरिकों को एयरपोर्ट से अलग हटने को कहा
  • काबुल एयरपोर्ट पर दो हमलावर थे
  • एक हमलावर ने खुद को हटाया
  • हमले के समय वहां 100 लोग मौजूद थे
  • यूएस प्रेजिडेंट को हमले की जानकारी दी गई
  • काबुल एयरपोर्ट के ​अब्बे गेट पर हमला
  • काबुल एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी

काबुल हवाईअड्डे पर गुरुवार को एक विस्फोट हुआ, जहां तालिबान के कब्जे के बाद देश से भागने की कोशिश कर रहे हताश अफगानों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसमें कई लोग हताहत हुए. पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक ट्वीट में कहा, हम काबुल हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट की पुष्टि कर सकते हैं। इस समय हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं है. हम अतिरिक्त विवरण प्रदान करेंगे। हालांकि, तालिबान के एक नेता ने कहा कि विस्फोट में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए और कई तालिबान गार्ड घायल हो गए. कहा जा रहा है कि यह विस्फोट हवाईअड्डे के एक गेट के बाहर हुआ है, जहां ब्रिटिश सैनिक निकासी प्रक्रिया की निगरानी के लिए तैनात हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह आत्मघाती हमला है. निकाले गए अफगान पत्रकार बिलाल सरवरी ने एक ट्वीट में कहा कि विस्फोट एक सीवेज नहर में हुआ, जहां अफगानों की जांच की गई थी.

उन्होंने कहा, एक आत्मघाती हमलावर ने बड़ी भीड़ के बीच में खुद को उड़ा लिया. कम से कम एक और हमलावर ने गोली चलानी शुरू कर दी, इलाके में कई चश्मदीद गवाह और एक दोस्त ने मुझे इसके बारे में बताया. बीबीसी ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से कहा कि किसी भी ब्रिटिश हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है. यह घटना पश्चिमी देशों द्वारा हवाईअड्डे पर आतंकवादी हमले की चेतावनी के बीच हुई है, क्योंकि विदेशी नागरिकों की निकासी जारी है.

Source : News Nation Bureau

kabul-blast
Advertisment
Advertisment
Advertisment