अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में सेव द चिल्ड्रेन एजेंसी के ऑफिस के बाहर आतंकियों ने कार में धमाका किया। हमलावरों की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ जारी है।
सरकार के प्रवक्ता अताउल्लाह खोग्यानी ने कहा, 'एक धमाका हुआ और उनका निशाना सेव द चिल्ड्रेन था।'
उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद गोलीबारी भी हुई। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
खोग्यानी ने हालांकि किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है लेकिन प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि इस हमले में 1 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है।
फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
जहां ये हमला हुआ है वहां पर कई सरकारी इमारतें और एड एजेंसियों के ऑफिस हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सेव द चिल्डेरन का कार्यालय उनका निशाना नहीं था।
जलालाबाद पपाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है और वहीं घुसपैठ की घटनाएं लगातार होती हैं।
और पढ़ें: जिसे जनता ने चुना वो जेल में, रिजेक्टेड सत्ता में: तेजस्वी
Source : News Nation Bureau