अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सिलसिलेवार बम धमाका हुआ है।
बुधवार को 20 मिनट के अंतराल में तीन सिलसिलेवार विस्फोट हुए। अधिकारियों ने इन विस्फोटों में कई लोगों के मरने की आशंका जताई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पहला विस्फोट काबुल के पश्चिमी किनारे पर स्थित दश्त-ए-बरची इलाके में हुआ और दूसरा व तीसरा विस्फोट शाहरी नाओ में हुआ।
पहले धमाके की जगह पुलिस मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर है।
माना जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाकर यह धमाका किया गया है।
अभी तक किसी आतंकी संगठन की तरफ से इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली गई है। धमाके में अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की भी कोई जानकारी नहीं है।
काबुल पुलिस ने पहले धमाके की पुष्टि की है लेकिन दूसरे और तीसरे विस्फोट के बारे में आधिकारिक रूप से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।
इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
और पढ़ें: अफगानिस्तान में छह भारतीय इंजीनियर अगवा, तालिबान पर शक - इंफ्रा कंपनी KEC में करते हैं काम
HIGHLIGHTS
- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सिलसिलेवार बम धमाका हुआ है
- बुधवार को 20 मिनट के अंतराल में तीन सिलसिलेवार विस्फोट हुए
- अधिकारियों ने इन विस्फोटों में कई लोगों के मरने की आशंका जताई है
Source : News Nation Bureau