Advertisment

तालिबान ने अफगानिस्तान में किया कार बम धमाका, एनडीएस के 8 जवान समेत 12 मरे

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, 'इस हमले में दर्जनों राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के अधिकारी मारे गए या घायल हो गए हैं.'

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
तालिबान ने अफगानिस्तान में किया कार बम धमाका, एनडीएस के 8 जवान समेत 12 मरे

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में तालिबान ने किया कार बम धमाका.

Advertisment

तालिबानियों ने रविवार को अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में कार बम धमाका कर दिया. इस हमले में कम से 8 अफगान सुरक्षाबलों समेत 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग इस बम धमाके में घायल हो गए हैं. तालिबान ने रविवार सुबह भीड़ के घंटे के दौरान गजनी शहर में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) परिसर के पास बम विस्फोट करने की जिम्मेदारी ली. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, 'इस हमले में दर्जनों राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के अधिकारी मारे गए या घायल हो गए हैं.'

यह भी पढ़ेंः कंगाल पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा, अब आतंकी शिविर अफगानिस्तान सीमा पर शिफ्ट किए

आत्मघाती हमले की आशंका
गजनी में एक प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने पुष्टि की कि एनडीएस के आठ सदस्यों और विस्फोट में चार नागरिकों की मौत हो गई, जिसमें 50 से अधिक नागरिक घायल हो गए. आरिफ नूरी के मुताबिक, 'कई घायल लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है, हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला आत्मघाती हमलावर ने किया था या नहीं.'

यह भी पढ़ेंः भारतीय राजनयिक ने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के झूठे प्रचार की निंदा की

अफगान सेना पर हमले तेज
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला आत्मघाती हमलावर ने किया था या नहीं. ग़ज़नी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए इस विस्फोट में तालिबान द्वारा किए गए रोज़-रोज़ के हमलों की एक तस्वीर दिखती है. यह तस्वीर अब लगभग आधे अफ़गानिस्तान पर हावी है और तालिबानी आतंकी, शांति समझौते की दिशा में बढ़ रहे प्रयासों के बावजूद अफ़ग़ान सेना पर हमले तेज कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • एनडीएस के आठ सदस्यों और विस्फोट में चार नागरिकों की मौत.
  • कार बम धमाके में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
  • तालिबान ने अफगान सेना पर हमले किए तेज.
afghanistan taliban Car Bomb Explosion Gazni province
Advertisment
Advertisment