अफगानिस्तान में गुरुवार को एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ. मजार ए-शरीफ की मस्जिद में यह धमाका हुआ. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 65 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. दो दिन पहले काबुल के स्कूल में तीन धमाके हुए थे. काबुल के पास 19 अप्रैल को एक स्कूल तीन धमाकों दहल उठा था. इसमें करीब छह लोगों की मौत हो गई. ये धमाके काबुल के पास अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए थे.
बीते वर्ष भी कई बड़े धमाके
आठ मई 2021 को काबुल में बड़ा बम धमाका हुआ था. ये धमाका एक स्कूल के पास किया गया था. घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इसमें सौ से ज्यादा घायल हो गए थे.
14 नवंबर 2021 को काबुल के शिया बहुल क्षेत्र में धमाका हुआ था. इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी. वहीं सात लोग घायल हो गए थे. 15 नवंबर 2021 को कंधार प्रांत की एक मस्जिद में धमाका हुआ था. इसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 40 लोग घायल हो गए थे.
इससे पहले काबुल एयरपोर्ट के पास तीन धमाके हुए थे. इन धमाकों में 100 से अधिक लोगों की जान गई थी. वहीं 120 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
HIGHLIGHTS
- घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है
- दो दिन पहले काबुल के स्कूल में तीन धमाके हुए थे