तालिबान ने किया पंजशीर पर कब्जा करने का दावा, सालेह बोले- लड़ाई अभी जारी

पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Amarulla Saleh) ने तालिबान के दावे को खारिज कर कहा है कि लड़ाई अभी जारी है. वहीं, तालिबान का कहना है कि उसने विपक्षी बलों के 11 चौकियों के साथ शुतुल जिले के केंद्र पर कब्जा कर लिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
taliban

तालिबान ने किया पंजशीर पर कब्जा करने का दावा( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

तालिबान (Taliban) अफगानिस्तान में सरकार बनाने जा रही है. कहा जा रहा है कि वो आज यानी शनिवार को सरकार का ऐलान करेगी. इस बीच तालिबान ने पंजशीर पर भी कब्जा करने का दावा किया है.  हालांकि, पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Amarulla Saleh) ने तालिबान के दावे को खारिज कर कहा है कि लड़ाई अभी जारी है. वहीं, तालिबान का कहना है कि उसने विपक्षी बलों के 11 चौकियों के साथ शुतुल जिले के केंद्र पर कब्जा कर लिया है.पंजशीर पर तालिबान के कब्जे का दावा न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कट्टर संगठन के सूत्रों के हवाले से किया है. तीन तालिबानी सूत्रों ने बताया कि अब तालिबान का पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा है. जिसमें पंजशीर भी शामिल है.

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के एक सदस्य इनामुल्ला समांगानी ने कहा कि जारी संघर्ष में विपक्षी बलों के 34 सदस्य मारे गए. तालिबान ने ऑनलाइन एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उनकी सेना शुतुल जिले में आगे बढ़ गई है. 

समांगानी ने कहा, पिछली रात के अभियान और पंजशीर के शुतुल जिले में आज सुबह हुई झड़पों में विपरीत दिशा में भारी संख्या में लोग मारे गए हैं. हालांकि, अहमद मसूद के प्रति वफादार बलों ने आंकड़ों को खारिज कर दिया और दावा किया कि तालिबान को भारी नुकसान हुआ है. 

विपक्षी मोर्चे के एक प्रवक्ता फहीम दशती ने कहा कि पिछले चार दिनों में हुई झड़पों में 350 तालिबानी मारे गए और कम से कम 290 अन्य घायल हो गए. तालिबान ने इन आंकड़ों को खारिज किया है. 

इसे भी पढ़ें:पंजशीर में तालिबान की ओर से लड़ाई लड़ रही पाक सेना: जीडी बख्शी 

दशती ने कहा, कल रात तालिबान ने जबल सिराज पहाड़ों के रास्ते शुतुल जिले में घुसने की कई कोशिशें कीं, लेकिन उनके प्रयास विफल रहे, उनके शव युद्ध के मैदान में रह गए और वे केवल 40 शव अपने साथ ले गए.

एक विश्लेषक ने कहा कि इस तरह की झड़पों से किसी भी पक्ष को कोई फायदा नहीं होगा और तालिबान और मसूद के तहत बलों के बीच बातचीत फिर से शुरू करने की जरूरत है. एरियाना न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पंजशीर प्रांत के प्रवेश द्वार गुलबहार में गुरुवार को तालिबान और प्रतिरोधी बलों के बीच झड़पें हुईं और दोनों पक्षों ने भारी और हल्के हथियारों का इस्तेमाल किया. 

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर झड़प उकसाने का आरोप लगाया. प्रतिरोधी गुट ने कहा कि तालिबान ने संघर्ष शुरू किया. प्रतिरोध आंदोलन के प्रवक्ता फहीम दशती ने कहा, दुश्मन ने पंजशीर प्रांत में अंदराब मार्ग से दो बार हमला किया और उन्हें भारी नुकसान हुआ. 

और पढ़ें:अफगानिस्तान में आज होगा तालिबानी सरकार का गठन! इस नेता के हाथ में होगी कमान

कई दिनों से पंजशीर प्रांत में अहमद मसूद और अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. शुरुआती कुछ दिनों  कुछ दिनों तक तालिबान और मसूद के बीच बातचीत का दौर चला, लेकिन कोई भी हल नहीं निकल सका. इसके बाद, तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा करने के लिए अपने लड़ाकों को भेज दिया.

HIGHLIGHTS

  • तालिबान का दावा पंजशीर पर कर लिया कब्जा
  • पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह बोले तालिबान का दावा गलत
  • अफगानिस्तान में तालिबान बनाने जा रही सरकार
afghanistan taliban Panjshir Valley
Advertisment
Advertisment
Advertisment