अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास गुरुवार को सीरियल ब्लास्ट (Serial Blasts) हुए हैं. कुछ मिनटों के अंतराल पर दो धमाके हुए. गुरुवार शाम तक दो ब्लास्ट हुए. वहीं तीसरा धमाका देर रात हुआ. आईएसआईएस ने धमाकों की जिम्मेदारी ली है. अब तक 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वो अपने सभी नागरिकों को वहां से निकालेंगे. जानकारी की मानें तो अब तक 72 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है.
-
Aug 27, 2021 14:24 IST95 अफगानियों के शव को उठाया गया
एपी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि काबुल हवाईअड्डे पर आत्मघाती हमले में मारे गए कम से कम 95 अफगानियों के शव को उठाया गया.
Bodies of at least 95 Afghans were taken from the scene of Kabul airport suicide attacks, reports AP quoting an official
— ANI (@ANI) August 27, 2021
-
Aug 27, 2021 12:30 IST
ब्रिटेन और स्पेन अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों को आज निकाल लेगा.
Britain to end evacuations from Afghanistan 'in a matter of hours'; Spain to end evacuations from Kabul on Friday: AFP
— ANI (@ANI) August 27, 2021
-
Aug 27, 2021 09:51 IST
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का बयान, आतंकवाद विरोधी अभियान को अंजाम तक पहुंचाना होगा. हम अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से तेजी से निकाल रहे हैं.
-
Aug 27, 2021 08:54 IST
अफगानिस्तान के के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा कि तालिबों ने मास्टर से अच्छी तरह से सीखा है. आईएसआईएस के साथ संबंधों से इनकार करने वाले तालिबान बिल्कुल वैसा ही है जैसे पाकिस्तान क्वेटा को लेकर दावा करता है. हर सबूत बताता है कि ISIS-K की जड़ों में तालिबानी और हक्कानी नेटवर्क है.
"Talibs have learned well from the master. Talibs denying links with ISIS is similar to denial of Pak on Quetta Shura. Every evidence we have in hand shows that IS-K cells have their roots in Talibs & Haqqani network...," tweets Amrullah Saleh, acting president of Afghanistan pic.twitter.com/LmIQlNrd5f
— ANI (@ANI) August 27, 2021
-
Aug 27, 2021 07:54 IST30 अगस्त की शाम तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा
व्हाइट हाउस ने बताया कि अफगानिस्तान के काबुल में आतंकवादी हमलों में मारे गए अमेरिकी सैनिकों और नागरिकों के सम्मान में 30 अगस्त की शाम तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा.
The US flag will be flown at half-mast until the evening of August 30 to honour the victims killed in the terrorist attacks in Afghanistan's Kabul: White House pic.twitter.com/Pzf2sj91Im
— ANI (@ANI) August 27, 2021
-
Aug 27, 2021 06:48 IST
काबुल में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत, 72 से ज्यादा नागरिकों की मौत और 150 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.एयरपोर्ट के भीड़भाड़ वाले जगह पर सीरियल ब्लास्ट हुआ.
-
Aug 27, 2021 06:47 IST
विदेशी दूतावासों ने अपने-अपने नागरिकों को एयरपोर्ट से दूर रहने की सलाह दी है.
-
Aug 27, 2021 06:46 ISTअफगानिस्तान में जारी रहेगा अमेरिका का मिशन
काबुल में हुए ब्लास्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम माफ नहीं करेगे. हम नहीं भूलेंगे. आपको ढूंढेगे और चुन-चुन कर शिकार करेंगे. हम अफगानिस्तान में रह रहे अपने अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे, साथ ही अपने सहयोगियों को भी निकालेंगे. हमारा मिशन जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त अमेरिकी फौज को फिर से अफगानिस्तान भेजेंगे.
#WATCH | "No evidence of collusion between Taliban and Islamic State in attacks at Kabul airport so far," says US President Joe Biden pic.twitter.com/cA5aXPIajQ
— ANI (@ANI) August 26, 2021
-
Aug 27, 2021 06:43 IST
व्हाइट हाउस के हवाले से एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 14 अगस्त से अब तक अफगानिस्तान से 100,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है.
-
Aug 27, 2021 06:43 IST
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने कहा कि हम 23 सौ से ज्यादा अमेरिकी सेवा सदस्यों का सम्मान करते हैं जो 2001 से अफगानिस्तान में मारे गए हैं. 20 हजार से ज्यादा जख्मी हुए हैं. 8 से अधिक जिन्होंने अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध सेवा की है. इसके साथ ही अन्य सभी अमेरिकी जो मारे गए या जख्मी हुए. सबका सम्मान करते हैं.
We honor more than 2,300 US service members who've died in Afghanistan since 2001, the more than 20,000 who've been wounded, & more than 800,000 who've served in America’s longest war, as well as other Americans, killed or wounded in conflict: US Secy of State, Antony J Blinken pic.twitter.com/HFVFiSw0bK
— ANI (@ANI) August 27, 2021