अफगानिस्तान: दो शिया मस्जिदों में आत्मघाती हमला, 72 की मौत

अफगानिस्तान में शुक्रवार को मस्जिद को निशाना बनाकर किये गये दो अलग-अलग धमाकों में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई। पहला धमाका ग़ोर प्रांत में हुआ जबकि दूसरा धमाका काबुल में हुआ।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अफगानिस्तान: दो शिया मस्जिदों में आत्मघाती हमला, 72 की मौत

काबुल में शिया मस्जिद को निशाना बनाते हुए हमला

Advertisment

अफगानिस्तान में शुक्रवार को मस्जिद को निशाना बनाकर किये गये दो अलग-अलग धमाकों में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई। पहला धमाका ग़ोर प्रांत में हुआ जबकि दूसरा धमाका काबुल में हुआ।

काबुल में शिया मस्जिद 'इमाम जमान' को निशाना बनाकर फिदायीन हमला किया गया, जिसमें कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा, 'दश्त-ए-बारशी के इमान जमान मस्जिद में हुए हमले में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई।'

अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।

वहीं एक दूसरे हमले में कम से कम 32 लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह हमला ग़ोर प्रांत के डोलाइना जिले में शुक्रवार दोपहर को हुआ, जब लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए एकजुट हुए थे।

गुरुवार को ही अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में सैन्य अड्डे पर तालिबान ने हमला किया था, जिसमें 43 सैनिक मारे गए थे।

और पढ़ें: बलोचिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर ग्रेनेड हमला, घबराए पाक ने चीन को दिया सुरक्षा का भरोसा

Source : News Nation Bureau

terrorist-attack afghanistan Kabul Dead Wounded Suicide bombing Shiite mosque
Advertisment
Advertisment
Advertisment