भारत से डरा पाकिस्तान, पाक सेनाध्यक्ष बाजवा के कार्यकाल विस्तार में जोड़-तोड़ शुरू

याचिका में कहा गया है, 'पाकिस्तान पांचवीं पीढ़ी के युद्ध की तरफ जा रहा है.' इस बात के निहितार्थ यह निकाले जा रहे हैं कि पाकिस्तान भारत से हाल-फिलहाल डरा हुआ है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
भारत से डरा पाकिस्तान, पाक सेनाध्यक्ष बाजवा के कार्यकाल विस्तार में जोड़-तोड़ शुरू

सेवा विस्तार पर अब जनरल बाजवा को अल्लाह का ही सहारा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

पाकिस्‍तान के सेनाध्‍यक्ष कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने का मसला विशुद्ध रूप से राजनीतिक प्रपंच बन चुका है. इस फैसले का विरोध करते हुए इमरान खान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है. गौरतलब है कि अदालत ने तीन साल के सेवा विस्तार के सरकार के आदेश पर रोक लगाते हुए सिर्फ 6 महीने के अतिरिक्त कार्यकाल को मंजूरी दी थी. ऐसे में अब कानून मंत्री फारोग नसीम और अटॉर्नी जनरल ने याचिका का पहला मसौदा तैयार कर लिया है. कानून मंत्री के हवाले से डॉन अखबार ने बताया कि सरकार कई कानूनी पहलुओं के आधार पर अदालत के आदेश को चुनौती दे रही है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में फिर की नापाक हरकत, Indian Army ने की जवाबी कार्रवाई

भारत से डरे पाकिस्तान ने दायर की पुनर्विचार याचिका
याचिका में कहा गया है, 'पाकिस्तान पांचवीं पीढ़ी के युद्ध की तरफ जा रहा है.' इस बात के निहितार्थ यह निकाले जा रहे हैं कि पाकिस्तान भारत से हाल-फिलहाल डरा हुआ है. गौरतलब है कि पाक सरकार बाजवा (59) के सेवा विस्तार की कोशिश में ऐसे समय लगी हुई है, जब भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि पाक के साथ लगती सीमा पर हालात बिगड़ सकते हैं और हमारी सेना किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. कानून के तहत पाक सरकार को 28 दिसंबर तक पुनर्विचार याचिका दाखिल करनी थी. इमरान सरकार कैमरे की निगरानी में सुनवाई की अपील करने वाली है.

यह भी पढ़ेंः इमरान खान की 'राष्ट्रीय शर्म' बनी 'सॉफ्ट डिप्लोमेसी', 2 करोड़ दें और प्रतिबंधित पक्षी का शिकार करें

तीन साल के बजाय 6 महीने का सेवा विस्तार दिया अदालत ने
इसके पहले पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने सशर्त बाजवा के सेवा विस्तार को मंजूरी दी थी जिसे इमरान खान के लिए राहत माना गया, लेकिन कोर्ट ने इमरान खान की पेशकश के अनुसार 3 साल नहीं बल्कि मात्र 6 माह तक ही कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय दिया. उस वक्त सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अगुआई में 3 सदस्यीय खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की थी. चीफ जस्टिस आसिफ साईद खान खोसा के अलावा इस बेंच में जस्टिस मजहर आलम खान मियांखेल और जस्टिस मंसूर अली शाह भी थे. 19 अगस्‍त 2019 को प्रधानमंत्री इमरान खान ने बाजवा के कार्यकाल में तीन साल का विस्‍तार किया था.

यह भी पढ़ेंः जिन्ना का धर्म आधारित 'दो राष्ट्र सिद्धांत' सही, पाक सैन्य प्रमुख बाजवा ने कहा-आज तो कहीं मौजूं

कार्यकाल तय करने के लिए संसद को निर्देश
इस फैसले को संविधान के अनुच्छेद 243 (4) (बी) के तहत गलत करार देते हुए चुनौती दी गई थी. यह मामला शुरू में ज्‍यूरिस्‍ट फाउंडेशन द्वारा दर्ज कराया गया था. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 243 और पाकिस्‍तान सैन्य कानून 1952 पर विचार किया. 28 नवंबर को कोर्ट ने बाजवा के कार्यकाल को 6 माह का विस्‍तार दिया और सरकार को इस तरह की नियुक्तिों के लिए कानून बनाने का आदेश दिया. इस मामले में 43 पेज के लिखित आदेश को 16 दिसंबर को दिया गया. फैसले में कहा गया कि मामला संसद को सौंपा जा रहा है ताकि भविष्‍य में ऐसी गलतियां न हो. कोर्ट ने संसद से यह भी आग्रह किया कि आर्मी चीफ के पद के लिए कार्यकाल निश्चित करे.

HIGHLIGHTS

  • भारतीय सैन्य अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के तैयारी वाले बयान से डरा पाकिस्तान.
  • पाक सैन्य अध्यक्ष के सेवा विस्तार फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की.
  • याचिका में कहा गया है, 'पाकिस्तान पांचवीं पीढ़ी के युद्ध की तरफ जा रहा है.'

Source : News State

Supreme Court Pakistan Army Chief review petition Service Extension General Qamar Bajwa
Advertisment
Advertisment
Advertisment