नस्लीय टिप्पणी से नाराज अफ्रीकी देशों के एक ग्रुप ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की निंदा करते हुए उनसे अपने शब्द वापस लेने और माफी की मांग की है।
संयुक्त राष्ट्र में अफ्रीकी देशों के दूतों ने ट्रंप के बयान को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी प्रशासन की तरफ से अफ्रीकी देशों और वहां के लोगों के प्रति अमेरिकी प्रशासन का रवैये से हम चिंतित हैं क्योंकि अफ्रीका और वहां के लोगों के साथ उनके रंग को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां हो रही हैं।'
उन्होने कहा है, 'हमें पीड़ा है और हम ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किये जाने की निंदा करते हैं।'
साथ ही उन लोगों ने शब्दों को वापस लेने और माफी की भी मांग की गई है।
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट संकट पर बीजेपी और कांग्रेस में ज़ुबानी जंग तेज़
साथ ही इस ग्रुप ने उन अमेरिकियों का धन्यवाद दिया है जिन लोगों ने ट्रंप की टिप्पणी का विरोध किया है।
चार घंटे की बैठक के बाद इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। ट्रंप की टिप्पणी के विरोध करने को लेकर अफ्रीकी राष्ट्र के एक राजदूत ने कहा, 'हम बताना चाहते हैं कि हम एक हैं।'
ट्रंप ने वाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान अफ्रीकी देशों के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी की थी। हालांकि ट्रंप ने इससे इनकार किया है।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'डीएसीए की बैठक में मेरे द्वारा प्रयोग की गई भाषा कड़ी थी, लेकिन ऐसी कोई भाषा (अपमानजनक टिप्पणी) इस्तेमाल नहीं की थी।'
और पढ़ें: डोकलाम में चीनी सैनिक की संख्या में आई कमी: आर्मी चीफ
Source : News Nation Bureau