Advertisment

अमेरिका में कोरोना के बाद अब होगा कुदरत का कहर, वैज्ञानिकों ने चेताया

अब वैज्ञानिकों ने चेताया है कि अगर कोरोना वायरस की जून तक रोकथाम नहीं हुई तो इससे ज्यादा भयावह स्थिति बन सकती है. जून तक अमेरिका में नई मुसीबत बढ़ने जा रही है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
cyclone

तूफान( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर अमेरिका में हुआ है. अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 42 हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब आठ लाख लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. अब वैज्ञानिकों ने चेताया है कि अगर कोरोना वायरस की जून तक रोकथाम नहीं हुई तो इससे ज्यादा भयावह स्थिति बन सकती है. जून तक अमेरिका में नई मुसीबत बढ़ने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown Part 2 Day 7 Live: कोविड-19 मरीजों की संख्या 18601 पहुंची, 3252 ठीक हुए : स्वास्थ्य मंत्रालय

यूएस नेशनल ओशिएनोग्राफिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (USNOAA) और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के हाइड्रोलॉजिक एंड एटमॉस्फियरिक साइंसेज के वैज्ञानिकों ने जून से अमेरिका में भारी तूफान और साइक्लोन की चेतावनी दी है. कुछ इसी तरह की चेतावनी अटलांटा की एक निजी मौसम कंपनी द वेदर चैनल ने भी की है.  

वेदर चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक जून से 30 नवंबर के बीच अमेरिका में 18 बड़े तूफान आएंगे. इनमें से 9 हरिकेन होंगे. वहीं, USNOAA के मुताबिक इस साल इन छह महीनों में 12 तूफान आएंगे, जिनमें से 6 हरिकेन होंगे. कंपनी के मुताबिक चार हरिकेन काफी भयानक होंगे. इनकी रफ्तार 178 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक होगी. प्रकृति में इस बदलाव का कारण बढ़ता तापमान बताया जा रहा है. अटलांटिक महासागर का पानी गर्म होकर हवा के साथ नमी बनाएगा.  

यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच ममता और मोदी सरकार में ठनी, IMCT से सहयोग नहीं करने पर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने लिखा खत

वैज्ञानिकों का कहना है कि अटलांटिक महासागर में गर्मी की वजह से हरिकेन और तूफानों की संख्या बढ़ती हुई दिख रही है. एरिजोना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि 1993 के बाद इस बार अटलांटिक महासागर में गर्मी ज्यादा है. शोधकर्ताओं ने कहा कि जिस साल महासागर में गर्मी बढ़ी है. उस साल अमेरिका में तूफानों और हरिकेन की संख्या और भयावहता भी बढ़ी है. 

Source : News State

corona Cyclone America thunder
Advertisment
Advertisment
Advertisment