'पुतिन का दिमाग' कहे जाने वाले रूस के प्रभावशाली शख्सियतों में से एक एलेक्जेंडर दुगिन ने खेरसॉन की अपमानजनक हार के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के तख्तापलट की बात कही है. द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही उन्होंने आशंका जताई है कि पुतिन की हत्या भी हो सकती है. एलेक्जेंडर दुगिन यूक्रेन पर हमले तेज करने के लिए मॉस्को की चर्चित शख्सियतों में से एक गिने जाते हैं. उनसे खेरसॉन (Kherson) में रूस की शर्मनाक हार पर टेलीग्राम पर एक सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही. हालांकि व्लादिमीर पुतिन पर उनके तीखे हमले से जुड़े जवाब को बाद में हटा दिया गया.
एक कहानी का जिक्र कर वायरल हुआ मैसेज
एलेक्जेंडर दुगिन ने जेम्स फ्रेजर की कहानी होल्डन बॉ की कहानी का हवाला देते हुए अपने संदेश में एक राजा का जिक्र किया था, जो सूखा पड़ने पर बरसात कराने में असफल रहने पर मार दिया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलेक्जेंडर दुगिन ने कहा, 'हम अपने शासक को असीम शक्तियों के क्रम में पूरी आजादी देते हैं. वह हम सभी को किसी भी मुश्किल समय में बचाता है. अपने लोगों को, देश को. ऐसे में सिर्फ इसी कारण से उससे हर स्थिति में उम्मीद काफी बढ़ जाती है.'
यह भी पढ़ेंः Elon Musk के इस ऑर्डर पर ट्विटर के मैनेजर ने कर दी उलटी, जानें पूरा मसला
रूसी सेना में पुतिन पर खेमेबंदी तेज
यूक्रेन में हालातों पर चर्चा करते हुए एलेक्जेंडर दुगिन ने कहा, 'एक असल रूसी इस समय काफी दर्द में है. वह इस दर्द से अपने दांत भींच रहा है. वह कह रहा है कि रूस ने खेरसॉन में आत्मसमर्पण कर दिया. अगर कोई नागरिक खेरसॉन को लेकर अफसोसजदा नहीं है, तो वह असल रूसी ही नहीं है.' एलेक्जेंडर दुगिन का यह बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नाकामी को लेकर रूसी सेना में ही खेमेबंदी तेज हो गई है.
HIGHLIGHTS
- खेरसॉन की हार के बाद रूसी सेना में व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ खेमेबंदी तेज
- पुतिन के बेहद करीबी ने सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज कर मचाई सनसनी
- एक राजा का जिक्र कर खेरसॉन की हार को पुतिन की हत्या करने लायक बताया
Source : News Nation Bureau