Advertisment

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HydroxyChloroquine) का इस्‍तेमाल किया तो हो सकता है यह बड़ा खतरा, FDA ने जारी की चेतावनी

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने अस्पतालों के बाहर कोविड-19 के उपचार के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन या क्लोरोक्विन के उपयोग व क्लिनिकल ट्रायल को लेकर चेताते हुए कहा कि इससे हृदय की समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Hydroxychloroquine

Hydroxychloroquine( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने अस्पतालों के बाहर कोविड-19 के उपचार के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन या क्लोरोक्विन के उपयोग व क्लिनिकल ट्रायल को लेकर चेताते हुए कहा कि इससे हृदय की समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के हवाले से कहा, "अक्सर एजिथ्रोमाइसिन और अन्य क्यूटी प्रोलोंगिग दवाओं के साथ संयोजन कर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन या क्लोरोक्वीन से उपचार वाले कोविड-19 के मरीजों में हार्ट रिदम प्रॉब्लम्स की रिपोर्ट की जानकारी एफडीए को है."

यह भी पढ़ें : अवंतीपोरा में आतंक का एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया

एफडीए ने आगे कहा, "हम आउट पेशेंट प्रिस्क्रिप्शन्स के माध्यम से इन दवाओं के बढ़ते उपयोग से भी अवगत हैं." एफडीए ने कहा कि हृदय और किडनी की बीमारी जैसे अन्य स्वास्थ्य समस्याओं वाले मरीजों में इन दवाओं के इस्तेमाल से हृदय की समस्याओं के जोखिम में वृद्धि होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Covid-19: अगले 9 महीने में बदल जाएगी भारतीय उपभोक्ताओं की आदत, सिर्फ ऐसे किया करेंगे शॉपिंग

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि एजेंसी कोविड-19 के उपचार के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और क्लोरोक्वीन के उपयोग से जुड़े जोखिमों की जांच करना जारी रखेगी और अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर लोगों को इससे अवगत कराएगी.

Source : IANS

covid-19 corona-virus coronavirus America FDA Hydroxychloroquine Chloroquine
Advertisment
Advertisment