एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) का अल्पसंख्यक विरोधी चेहरा उजागर हुआ है. ननकाना साहिब (Nankana Sahib) पर हमले के अगले ही दिन पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar) में 25 साल के एक सिख युवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस और युवक के परिजनों ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि रोविंदर सिंह खैबर पख्तूनख्वा के संगला जिले से अपनी शादी की खरीदारी करने पेशावर आया था. फरवरी में उसकी शादी होनी थी. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘चमकानी पुलिस थाना अंतर्गत एक क्षेत्र में गोलियों से छलनी उसका शव मिला था. शव को अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.’’ पुलिस ने बताया कि रोविंदर मलेशिया में छह साल काम करने के बाद पाकिस्तान वापस लौटा था. हत्या के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें : ईरान की मस्जिद में जानें क्यों फहराया गया लाल झंडा, क्या हो चुका है अमेरिका से युद्ध का ऐलान?
उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. रोविंदर के भाई हरमीत सिंह ने मीडिया को बताया कि शनिवार देर रात उसके फोन से किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके उन्हें बताया कि ‘मेरे भाई की हत्या हो गई है.’ हरमीत ने कहा ,‘‘सरकार को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. अपराधियों के गिरफ्तार होने तक मुझे शांति नहीं मिलेगी.’’ हरमीत ने मीडिया और लोगों से अपील की कि वह इस घटना को ज्यादा से ज्यादा सुर्खियों में लाएं ताकि उनके भाई की हत्या के दोषियों को न्याय के दायरे में लाया जा सके.
उसने कहा कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. सिख युवक की हत्या की फिलहाल किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है. यह हत्या गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमले के एक दिन बाद हुई है. भारत ने पाकिस्तान के पेशावर में सिख समुदाय के एक सदस्य की ‘लक्षित हत्या’ किए जाने की रविवार को कड़ी निंदा की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को टालमटोल बंद कर, ऐसे अपराध करने वालों को पकड़ने और सख्त दंड देने के लिये तत्काल कदम उठाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह करेंगी JNU हिंसा की जांच, परिसर में पुलिस का फ्लैग मार्च
मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारत पेशावर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के एक सदस्य पर लक्षित हमले की कड़ी निंदा करता है. यह हमला ननकाना साहिब में पवित्र गुरुद्वारा श्री जन्म अस्थान पर हाल ही में हुई तोड़फोड़ और अपवित्र करने की घटना और उससे पहले एक सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण, जबरन धर्मांतरण और विवाह की घटना के बाद हुआ.’’ उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ननकाना साहिब में हाल ही में हुई तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि यह उनकी ‘सोच’ के खिलाफ है और जो लोग इसमें संलिप्त थे उनके प्रति सरकार ‘‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’’ का रूख अपनाएगी.
Source : Bhasha