Advertisment

रूसी हमले के बाद यूक्रेन के सांसद ने कहा, हमारे बंकर पूरी तरह तैयार

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश दिया है. यह कहते हुए कि मास्को यूक्रेन पर कब्जा करने की योजना नहीं बना रहा है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Sofia Fedyna

Sofia Fedyna ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

यूक्रेन के सांसद ने कहा है कि रूस द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद उनका देश पूरी तरह तैयार है. सांसद सोफिया फेडिना ने कहा, हमारे बंकर तैयार हैं. उसने यह भी कहा कि रूस ने सैन्य हवाई अड्डों और भंडार पर हमले शुरू किए और यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले के सायरन सुनाई दिए. उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि कीव के हवाई हमले के सिस्टम काम कर रहे हैं, फिलहाल यूक्रेन को समर्थन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोग सुरक्षित घर पर हैं.

यह भी पढ़ें : पुतिन ने रूसी सैनिकों के हमले को ठहराया जायज, दी यह दलील

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश दिया है. यह कहते हुए कि मास्को यूक्रेन पर कब्जा करने की योजना नहीं बना रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा घोषित सैन्य कार्रवाई यूक्रेन को विसैन्यीकरण करने की कोशिश करेगी. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा के कुछ ही क्षण बाद यूक्रेन की राजधानी कीव और खार्किव क्षेत्रों में बड़े विस्फोट देखे गए. पुतिन ने टेलीविजन पर गुरुवार को एक संबोधन में कहा, हमने यूक्रेन के असैन्यकरण और असंबद्धीकरण के उद्देश्य से एक विशेष सैन्य कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है. 

यूक्रेन ukraine russia news रूस-यूक्रेन ukrainerussia Sofia Fedyna russiarussia ukraine news russia and ukraine attack रूस-यूक्रेन हमला
Advertisment
Advertisment