अमेरिका में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. यहां पर एक बच्चे की अनसुलझी बीमारी का पता ChatGPT से लगाया गया. मां अपने बच्चे को लेकर लगातार डॉक्टरों के चक्कर काटती रही थी, मगर कोई भी सही बीमारी का इलाज नहीं कर सका. इसके बाद AI की मदद ली गई. अब सही इलाज की मदद से अब डॉक्टरों के इलाज से बच्चा धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है. मेडिकल क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रोज नए चमत्कार कर रहे हैं. अभी एक महीने पहले ही AI सर्जरी ने आइसलैंड में एक लकवाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई थी. अब AI ने चार साल के बच्चे में ऐसी बीमारी को ढूंढ निकाला. AI की ओर जब संकेत मिले तो डॉक्टरों ने इस बात पर गौर किया. इसके बाद बच्चे का इलाज आरंभ किया गया. कुछ ही दिन बाद रिजल्ट सामने आने लगे.
ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र से कांग्रेस को क्यों है डर, जानें मोदी सरकार कब बताएगी एजेंडा?
ये मामला सामने आया है
आपको बता दें कि अमेरिकी निवासी कर्टनी अपने बच्चे एलेक्स की बीमारी से तंग आ चुकी थी. इस अजीब बीमारी की वजह से बच्चा ठीक तरह से बैठ नहीं पाता था. उसे दांत में इतना तेज दर्द होता कि वह जोर-जोर से चीखता था. बच्चे का विकास लगातार प्रभावित हो रहा था. काफी लंबे वक्त से कर्टनी उसका इलाज करा रही थी, मगर सुधार नहीं देखने को मिल रहा था. थक हारकर उसने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद ली. बच्चे को न्यूरॉलॉजिकल सिंड्रोम टेथर्ड कॉर्ड होने की संभावना है. अब जल्द बच्चे की हालात में सुधार जारी है.
मां की जिद-AI की मदद
कर्टनी ने अपने बच्चे को लेकर करीब 17 डॉक्टरों से इलाज कराया. डॉक्टरों की टीम भी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची. कर्टनी के मुताबिक बच्चे को दर्द से बचाने को लेकर हर रोज पेन किलर देनी पड़ती थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह लगातार डॉक्टरों के पास जाती रहीं, मगर किसी तरह की सफलता उसके हाथ नहीं लगी. डॉक्टर इसे कोविड का असर बताते रहे. थक हारकर कर्टनी ने बीमारी के बारे में ऑनलाइन सर्चिंग शुरू की. इसी बीच उन्हें ख्याल आया कि क्यों इसके लिए ChatGPT की मदद ली जाए.
HIGHLIGHTS
- AI ने चार साल के बच्चे में ऐसी बीमारी को ढूंढ निकाला
- AI की ओर जब संकेत मिले तो डॉक्टरों ने इस बात पर गौर किया
- बच्चे को लेकर करीब 17 डॉक्टरों से इलाज कराया
Source : News Nation Bureau