उत्तरी सीरिया में मस्जिद पर हवाई हमला, 42 लोगों की गई जान

अलेप्पो से 30 किलोमीटर दूर अल जिनेह गांव में मस्जिद के मलबे में अभी भी लोग फंसे हुए हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
उत्तरी सीरिया में मस्जिद पर हवाई हमला, 42 लोगों की गई जान

प्रतिकात्मक तस्वीर (Source- Getty Images)

Advertisment

उत्तरी सीरिया के एक गांव में मस्जिद पर हुए हवाई हमलों में 42 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। जानकारी मिली है कि अलेप्पो से 30 किलोमीटर दूर अल जिनेह गांव में मस्जिद के मलबे में अभी भी लोग फंसे हुए हैं।

ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि बचावकर्मी लोगों को मलबे से निकालने के काम में लगे हैं। 12 से अधिक लोग लापता हैं। वहीं, अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने हवाई हमला उत्तरी सीरिया में अलकायदा के बैठक स्थल पर किया। वह उन रिपोर्टों की जांच करेगी जिनमें कहा गया है कि मस्जिद के इस हमले की चपेट में आने से 40 से अधिक नागरिक मारे गए।

इसे भी पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को अदालत से फिर लगा झटका, 6 मुस्लिम देशों पर बैन का फ़ैसला नहीं होगा लागू

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, अज्ञात युद्धक विमानों ने अलेप्पो प्रांत की एक मस्जिद पर शाम की नमाज के वक्त हवाई हमला किया जिसमें 42 लोग मारे गए। मृतकों में अधिकांश आम नागरिक शामिल हैं जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

गांव निवासी अबु मुहम्मद ने कहा, नमाज खत्म होने के ठीक बाद तेज धमाके की आवाजें सुनी। मैंने 15 शव और मलबे में पड़े अनेक अंग देखे। गौरतलब है कि छह वर्ष पहले सरकार के खिलाफ विरोध शुरू होने के बाद से सीरिया में तीन लाख बीस हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ेंः ट्रंप ने दिया पाकिस्तान को झटका, विदेशी मदद के नाम पर दिए जा रहे पैसों में होगी कटौती

Source : News Nation Bureau

airstrikes North Syria Syrian mosque
Advertisment
Advertisment
Advertisment