अल्बानिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 50 हो गई है. इस विनाशकारी भूकंप ने राजधानी तिराना को हिला कर रख दिया था. 6.4 की तीव्रता से आए इस भूकंप में काफी नुकसान हुआ है. मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान छेड़ा गया था. इस दौरान काफी लोगों को बचाया भी गया. इस खतरनाक भूकंप के झटकों से कई लोग घायल हो गए हैं. साथ ही काफी संख्या में लोग लापता हो गए. लापता लोगों की तालाश कई दिनों तक जारी रही.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार का बड़ा फैसला, शहीद परिजनों को दिल्ली में मिलेगा सस्ता मकान, 30 लाख का बीमा
कई दिन तक मिलती रहीं मलबे में दबी लाशें
हालांकि अब प्रधानमंत्री एदी रामा ने कहा की बचाव कार्य खत्म हो गया है. घटना के एक गवाह ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि हार्ड-हिट तटीय शहर में इतालवी बचावकर्मियों ने एक मां और तीन बच्चों की लाशों को उनके घर के खंडहर के नीचे एक बिस्तर पर पाया. इस दौरान वहां रहने वाले एक परिवार के केवल एक सदस्य को भी बचाया गया. इसके अलावा कई मृत लोगों के शव मलबे के नीचे निकाले गए.
यह भी पढ़ेंः अयोध्या पर 'टकराव का माहौल' बनाने की कोशिश में पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत- नकवी
बचाव दल में शामिल थे 50 लोग
एक फ्रांसीसी बचाव दल के कप्तान जोएल लेरॉय ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि इस भूकंप में घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है और उम्मीद है कि वह सब जल्द ही ठीक हो जाए. लोगों की मदद करने लिए कम से कम 50 लोगों की टीम को लगाया था. सरकार फिलहाल भूकंप से हुए जान-माल के नुकसान का आकलन कर रही है.
HIGHLIGHTS
- अल्बानिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 50 के पार.
- 6.4 की तीव्रता से आए इस भूकंप में काफी नुकसान हुआ है.
- लापता लोगों की तालाश कई दिनों तक जारी रही.