अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स के पास बुधवार सुबह एक विमान क्रैश हो गया है। इस विमान में 257 लोगों के मारे की जाने आशंका है।
फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने की कोशिश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अल्जीयर्स में सेना का विमान क्रैश हुआ है। इस विमान में करीब 250 से अधिक लोग सवार थे। आशंका है कि विमान में सवार किसी भी यात्री की जान नहीं बच पाई है।
हादसे की खबर के बाद स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया है। मौके पर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।
और पढ़ें: फेसबुक डेटा लीक के लिए मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, अमेरिकी कांग्रेस में दिया लिखित बयान
Source : News Nation Bureau