उत्तरी आयरलैंड के बेल्फास्ट शहर में एक शख़्स ने खुद को तीन दिन के लिए कब्र में ज़िंदा दफनाने की योजना बनाई है। नशे की गिरफ्त में रह चुका यह शख़्स तीन दिन के लिए ज़िंदा ही कब्र के अंदर रहेगा और नशे और डिप्रेशन के शिकार लोगों को कब्र के अंदर से फेसबुक की लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए जागरुकता फैलाएगा।
इस अनूठे प्रयोग के ज़रिए जॉन एडवर्ड नाम के इस व्यक्ति कि कोशिश नशे और डिप्रेशन के शिकार लोगों में जीने की चाह जगाने की है। अपने कॉफिन में जाने से पहले जॉन ने अपनी पत्नी को गुडबाय किस किया और फिर कॉफिन में लेट गए।
इस अनूठे प्रयोग के दौरान कॉफिन के अंदर तीन दिन तक जॉन ईमेल्स, स्काईपी और टेक्सट मैसेज्स के ज़रिए दुनिया भर के लोगों से डिप्रेशन और एडिक्शन के मुद्दे पर बात करेंगे।
एक्सरसाइज ना करने से पड़ सकता है दिल का दौरा
अपने इस अनूठे प्रयोग पर उन्होंने बताया है कि, ' मैं पहले नशे का आदी थी और मुझे नशा छोड़े हुए 25 साल हो गए हैं। मैंने एक बड़ा कॉफिन बनाया है जिसे मैं ईस्ट बेलफॉस्ट में दफनाउंगा और यहां मैं तीन दिन रहूंगा'
उन्होंने कहा कि, ' मुझे पता है कि यह एक क्रांतिकारी कदम है, लेकिन उन लोगों के परिवार वाले या दोस्त जो लगातार डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर रहे हैं या जो ऐसे परिवारों या दोस्तों के बारे में जानते हैं।'
तनाव करना है दूर तो दिन में जरूर करें ये काम
जॉन ने बताया कि, 'मेरी योजना कब्र से उन लोगों से बात करने की है जो जल्द यहां तक पहुंच सकते है और उनमें उम्मीद की किरण पैदा करने की है।' यह पूरी घटना फेसबुक की लाइव स्ट्रीमिंग और वॉकिंग फ्री वेबसाइट से ज़रिए प्रसारित होगी।
इससे पहले भी जॉन कॉफिन में 1 रात गुज़ार चुके हैं जिसका वीडियो उन्होंने फेसबुक पेज पर भी डाला है।
दुनिया से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- बेल्फास्ट शहर में तीन दिन के लिए कब्र के अंदर रहकर दुनिया से करेगा बात यह शख़्स
- नशे और अवसाद के मरीजों में जीने की उम्मीद जगाने की पहल
Source : News Nation Bureau