भारत में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए 7 दिन का होम क्वारंटीन जरूरी, ये भी करना पड़ेगा पालन

Covid 19 : देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. एक बार फिर भारत में कोविड के सवा लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 90,928 मामलों की तुलना में ज्यादा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
airport

अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए 7 दिन का होम क्वारंटीन जरूरी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Covid 19 : देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. एक बार फिर भारत में कोविड के सवा लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 90,928 मामलों की तुलना में ज्यादा है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को साझा किए तो वहीं बीते 24 घंटे में 302 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है. इस बीच भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. 

देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. भारत सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि देश में अब विदेश से आने वाले सभी लोगों को 7 दिन का क्वारंटाइन से गुजरना अनिवार्य होगा. जोखिम वाले देशों की सूची जहां से यात्रियों को भारत आगमन पर अतिरिक्त उपायों का पालन करने की आवश्यकता होगी, जिसमें आगमन के बाद टेस्ट भी शामिल है.

आपको बता दें कि कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 3,71,363 हो गए हैं, जो देश में कुल पॉजिटिव मामलों का 1.05 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पूरे देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट की संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है. हालांकि ओमिक्रॉन के 1,199 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. अब तक 27 राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए हैं.

बीते 24 घंटों में कोरोना के 30,836 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,43,71,845 हो गई है. इसी के साथ भारत की रिकवरी दर 97.57 प्रतिशत हो गई है. देशभर में कुल 15,13,377 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत में अब तक 68.68 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं. बीते 24 घंटों में 94 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शुक्रवार सुबह तक 149.66 करोड़ तक पहुंच गया है.

Source : News Nation Bureau

Modi Government Government of India Coronavirus in India covid19 Omicron Alert home quarantine vaccination in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment